Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: राज्य सरकार के निर्देश पर बसंत पंचमी पर जिले के स्कुलो में मातृ पितृ पुजन सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम*

*राज्य सरकार के निर्देश पर बसंत पंचमी पर जिले के स्कुलो में मातृ पितृ पुजन सहित अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम*


रिपोर्ट --जयविलास शर्मा 



*अमलीपदर बीएचएन और भारत माता उच्च माध्यमिक और स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कुल में मातृ-पितृ पुजन तो देवभोग,उरमाल और परतेवा सरस्वती  पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विद्यारंभ और सांस्कृतिक कार्यक्रम 


गरियाबंद --बीते बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर जिले के सरकारी और निजी स्कुलों में मातृ-पितृ पुजन के साथ साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये एक तरफ जहां शासन के भी निर्देश थे इस बार स्कुलो में विद्यार्थियों  से मातृ-पितृ पुजन को भी जोड़ा जाये राज्य सरकार के इस निर्देश का पालन करते हुये जिले के सभी स्कूलों में विद्यादेवी सरस्वती पुजन के पश्चात मातृ-पितृ पूजन किये गये।वही सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग,उरमाल,परतेवा में विद्या प्रारंभ के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।


*अमलीपदर के निजी स्कुल में बच्चों ने अपने माता-पिता का किया पुजन*


अमलीपदर में बीएचएन इंग्लिश और भारत माता हिन्दी उच्च माध्यमिक के नाम संचालित निजी स्कुल में तीन सौ से अधिक बच्चों की उपस्थिति में 80 माता-पिता के जोड़ों का पुजन हुआ। कार्यक्रम स्कुल के संचालक अब्दुल अख्तर के निर्देश पर प्राचार्य जशोवंत महापात्र और शिक्षिका स्निगधामयी महापात्र के देखरेख और अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।


*बाल संस्कार समितियों द्वारा संचालित विद्याभारती के सरस्वती शिशु मंदिरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम*


जहां बसंत पंचमी को प्रमुखता के साथ मनाने वाले सरस्वती शिशु मन्दिर देवभोग उरमाल अमलीपदर और परतेवा में धर्म और संस्कार आधारित अनेक कार्यक्रम सम्पन्न हुये तो वहीं पढ़ाई के लिये निर्धारित आयु से कम  के बच्चों को विद्यारंभ कराया गया।छुरा ब्लाक के परतेवा सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त सह कार्यवाह गोपाल यादव विद्या भारती और ग्राम भारती के प्रांत प्रमुख संतोष निषाद, जिला समन्वयक बलराम रात्रे व महेश यादव सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।वही इस कार्यक्रम का संचालन वहीं के प्राचार्य हेमंत कुमार साहू ने किया और भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार भी प्रदान किया।


*उरमाल में पांच कुण्डीय गायत्री यज्ञ के साथ संस्कार के आयोजन*


इस अवसर पर उरमाल में मां खम्बेशवरी बाल संस्कार संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में कांडेकेला गायत्री शक्तिपीठ के प्रज्ञावान कार्यकर्ताओं ने पांच कुण्डीय यज्ञ के साथ आसपास के छह गांव के  38 बच्चों को विद्यारंभ कराया गया वही इस आयोजन में शिशु मंदिर समिति के व्यवस्थापक जगदीश जैन  के अलावा प्रधानाचार्य रमाकांत बेहेरा और सभी आचार्य और आचार्या उपस्थित थे।


*मातृ-पितृ के पुजन से विद्यार्थी माता-पिता के प्रति होंगे संस्कारित*--अविभावक


राज्य सरकार द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर मातृ-पितृ पुजन को जोड़े जाने को लेकर अविभावकों में भारी खुशी देखी गयी वहीं आयोजन को लेकर अविभावकों ने कहा इस संस्कार से बच्चें संस्कारित होंगे।अविभावकों ने ये भी कहा स्कुलो में अच्छी पढ़ाई के साथ साथ संस्कार की नींव रखना भी विद्यार्थी जीवन के लिये जरूरी है।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे