*अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं जनपद अध्यक्ष ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन* *समस्याओं से कराया अवगत*
दुर्गूकोंदल | दुर्गूकोंदल ब्लॉक के अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतो के समस्याओ, मुद्दों एवं मांगो को लेकर कलेक्टर से मिलने अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा के नेतृत्व में दुर्गूकोंदल के जनपद अध्यक्ष और जनप्रतिनिधि कलेक्टर के अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर से मिलकर उनको दुर्गूकोंदल क्षेत्र के समस्याओ को अवगत कराया और समस्याओ के निवारण करने को कहा गया गया साथ ही विभिन्न मांगो के लिए ज्ञापन सौपा जिसमें मुख्य रूप से दुर्गूकोंदल ब्लॉक के ग्राम पंचायत मंगहूर में हाई स्कूल विगत 07 वर्षो से संचालित है लेकिन भवन नहीं बना है भवन नहीं होने के कारण स्कूल का संचालन झोपड़ी में किया जा रहा है जिसका असर बच्चों के मानसिकता पर पड़ता है और वे ठीक से शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते इसलिए अपर कलेक्टर से अतिरिक्त कक्ष स्वीकृति कर शीघ्र अतिशीघ्र भवन निर्माण कराने की मांग किया गया साथ ही ग्राम पंचायत लोहत्तर के हाई स्कूल संचालित है स्कूल प्रांगण में बागवानी है और कच्ची बाड़ी का व्यवस्था है और प्राथमिक शाला सोनादाई रोड किनारे है जिससे स्कूली बच्चों को डर बना रहता है इसलिए वहाँ भी बाउंड्रीवाल की आवश्यकता है, ग्राम पंचायत सिंहारी के आश्रित ग्राम सिहारी, मर्रामपानी, तुमरीटोला, रेंगाटोला,सीसी रोड एवं हाई स्कूल मर्रामपानी एवं सिंहारी में बाउंड्रीवाल एवं ग्राम पंचायत पाउरखेड़ा के अंतर्गत पाउरखेड़ा और वाटिनटोला के बीच 2 नाले आते है जिसमें मार्च अप्रैल माह तक पानी बहता है जिससे ग्रामीणों को राशन के लिए एवं स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इन सभी समस्याओ को अपर कलेक्टर को अवगत कराते हुए शीघ्र अतिशीघ्र बॉउंड्रीवाल, पुलिया निर्माण कराने को कहा गया | ज्ञापन देने जनपद पंचायत दुर्गूकोंदल के सभापति नागसाय तुलावी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अशोक जैन, ग्राम पंचायत सिंहारी सरपंच जयबत्ती बिदेसिंह कल्लो, ग्राम पंचायत पाउरखेड़ा सरपंच सरिता तुलसी मतलामी, भाजयुमो महामंत्री विकास राजु नायक भाजयुमो प्रशिक्षण प्रमुख राहुल राय उपस्थित रहे |
0 Comments