Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: सड़क सुरक्षा व यातायात जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई बाईक रैली*

*सड़क सुरक्षा व यातायात जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई बाईक रैली*








दुर्गुकोंदल:विकासखंड मुख्यालय दुर्गुकोंदल में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है।जिसका मुख्य कारण रैश ड्राइविंग, हेलमेट न पहनना, शराब पीकर वाहन चलाना है। पुलिस के लाख समझाने के बाद भी लोग बाज नहीं आ  रहे हैं। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए अभिजीत सिंह जिला कलेक्टर व भुवन जैन जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार दुर्गुकोंदल शिक्षा विभाग द्वारा एस पी कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी, अंजनी मंडावी सहायक खंड शिक्षा अधिकारी, लतिप सोम बीआरसी के मार्गदर्शन में संजय वस्त्रकार ब्याख्याता,हरीश नागराज व राजेश कुर्रे ब्यायाम शिक्षक के ब्यवस्था से यातायात सुरक्षा सप्ताह रैली का भव्य आयोजन किया गया,जिसमे 150 शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए।  

सडक सुरक्षा व यातायात जागरूकता अभियान बाइक रैली 16 फरवरी 2024 दिन बुधवार को उन्मुक्त खेल मैदान दुर्गुकोंदल से तहसीलदार उमाकान्त जायसवाल प्रो राजीव नायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर प्रो राजीव नायक कृत सड़क सुरक्षा गीत प्रस्तुत की गई,जिन्हें उक्त गीत पर दुर्ग पुलिस विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया।मौके पर मनीष नेताम टीआई,एस डी दास, बाबूलाल कोमरे प्राचार्य व समस्त शिक्षक शिक्षिका सम्मिलित हुए। स्थानीय पुलिस  विभाग के सहयोग से बाइक पर सवार होकर शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने यातायात सुरक्षा से सम्बंधित नारे की तख्ती लिए,सड़क सुरक्षा गीत के साथ  नगर में रैली निकाली।साथ ही लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की।रैली निकालकर आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।शिक्षकों ने बाइक रैली के माध्यम से आम जनता को यातायात के नियमों का पालन करने, नशा कर वाहन न चलाने, ओवरस्पीड वाहन न चलाने, हेलमेट पहनकर बाइक चलाने, ट्रिपल राइडिंग न करने तथा नाबालिगों को वाहन न देने के की अपील की। 

 34 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 

 भारत वर्ष में किया जा रहा है।इसके इतिहास की बात करें तो सबसे पहली बार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह सन 1989 में मनाया गया था। 15 मार्च, 2010 को सुंदर समिति द्वारा अनुशंसित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा नीति को मंजूरी मिल गई थी, जिसके बाद से हर साल वहीं इसे यातायात नियमों के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इसी क्रम में इस साल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की थीम, "सड़क सुरक्षा नायक बनें" है। यानी सड़क सुरक्षा बढ़ाने और दुर्घटना के बाद लोगों की सहायता करने पर जोर दिया जाएगा। इस साल की थीम सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने में सार्वभौमिक भागीदारी पर जोर देती है। बता दें बीते साल में इसकी थीम 'परवाह करेंगे, सुरक्षित रहेंगे' रखी गई थी। इसी क्रम में कांकेर जिले में पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने और जागरूकता उत्पन्न करने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है।जिसमे विकासखंड के शिक्षकों द्वारा बाइक रैली निकालकर आम जन में यातायात के नियमो व सड़क सुरक्षा पर यह कार्यक्रमों आयोजीत की गई।इस आयोजन को करने का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा के वास्तविक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए भावी युवा पीढ़ी को अनुशासित कर देश के प्रति समर्पित और सड़क सुरक्षा सहित यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है।जिससे आने वाली पीढ़ी एक सुरक्षित समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सके।कार्यक्रम को सफल बनाने समस्त शिक्षक विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों को जागरूकता अभियान हेतु शुभकामनाएं दी गई।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे