*बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का ग्राम साधुमिचगांव में हुआ आयोजन*
दुर्गकोंद्ल ।9 फरवरी 2024
चलती हवा के कान में,जलते हुए दीपक ने यह बात कही ,
मेरे हौसले के आगे, तेरी कुछ भी औकात नहीं... ...
कोविड-19 संकट के दौर में निरंतर तीन वर्षों के अंतराल के पश्चात शैक्षिक संकुल केंद्र सुरुंगदोह एक एवं दो का संयुक्त रूप से बाल क्रीड़ा स्पर्धा का आयोजन दिनांक 5 फरवरी से 7 फरवरी 2024 के मध्य बेहद हर्षोल्लास के साथ उत्सव के रूप में संपन्न हुआ। कार्यक्रम अंतर्गत कुल 13 प्राथमिक एवं 4 माध्यमिक शालाओं सहित ग्रामीण टीमों ने भी हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ रूपोतीन आंचला मुख्य अतिथि एवं कलिता आंचला की अध्यक्षता में हुआ इस अवसर पर सुश्री शिरो कोमरे भूतपूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर एवं शकुंतला नरेटी उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा जिला कांकेर ,समस्त ग्राम गायता ,ग्राम पटेल शिक्षक शिक्षिकाएं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
स्पर्धा में प्राथमिक वर्ग सामूहिक खेल बालिका खो- खो में प्राथमिक शाला साधुमिचगांव, बालक खो खो में प्राथमिक बालक आश्रम सुरुंगदोह , बालिका कबड्डी में प्राथमिक शाला गुदुम, बालक कबड्डी में प्राथमिक शाला मेरेगांव ।इसी प्रकार माध्यमिक वर्ग सामूहिक खेल में बालिका कबड्डी, खो-खो , वॉलीबॉल एवम रिलेरेस में माध्यमिक शाला साधुमिचगांव तथा बालक वर्ग कबड्डी, खो खो,वॉलीबॉल,रिलरेस में माध्यमिक शाला धनवाफुलचूर की टीम विजेता रही ।ग्रामीण खेलों में कबड्डी धनवा फुलचूर एवं वॉलीबॉल में साधुमिचगांव की टीम विजेता रही। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अमिता जीवन उयके जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति ,विशेष अतिथि के रूप में धनीराम ध्रुव जनपद सदस्य सुरंग दोह क्षेत्र, नागसाय तुलावी जनपद सदस्य मंगहूर, शकुंतला नरेटी ,सुश्री शिरो कोमरे, प्रेम पुडो ,अध्यक्ष जनजाति समाज युवा प्रभाग ब्लॉक कोंदल, जीवन उयके, अहिल्या ध्रुव ,ग्राम साधुमिचगांव गायता राजाराम जाड़े , ग्राम साधुमिचगांव पटेल मानकलाल गावड़े , ग्राम फित्ते फुलचुर गायता श्री जंगलु राम पूडो जी उपस्थित थे ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि अमिता उयके जी ने कहा की सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेल कर अच्छा प्रदर्शन करें एवं अपने जीवन में कामयाबी हासिल कर एक सफल व्यक्ति के रूप में क्षेत्र का नाम रोशन करें। इसी प्रकार विशेष अतिथि धनीराम ध्रुव ने कहा कि वे भी स्कूल के समय में राज्य स्तर पर कबड्डी, खो खो खिलाड़ी रह चुके हैं यह विद्यालय आपको आगे बढ़ने का मंच प्रदान करती है। नागसाय तुलावी जी ने कहा कि खेलों से शारीरिक मानसिक विकास होता है ,"तन स्वस्थ तो मन स्वस्थ" प्रेम पुडो जी ने खेल भावना से खेलते हुए हमेशा आगे बढ़ने एवं हार से भी सीखने की हौसला रखें। शकुंतला नरेटी जी ने कहा सभी खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु आप सभी को शुभकामनाएं देती हूं। शिरो कोमरे जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहां की यह आयोजन बेहद उत्साह पूर्ण, रुचिकर एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन भरा रहा ,आप सभी के सहयोग से यह खेल संपन्न हुआ है। साथ ही आगामी वर्षों में भी इस प्रकार के आयोजनों की अपील की। प्रतियोगिता में प्राथमिक शाला साधुमिचगांव से कुमारी सुचित्रा एवं डोमेश कुमार एवं बीजू राम बालक आश्रम सुरुंगदोह को संयुक्त रूप से चैंपियन घोषित किया गया ।इस अवसर पर ग्रामीण की युवा प्रभाग समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों को अतिथिगणों द्वारा एवम स्व जमादार रावटे की स्मृति में बालक आश्रम सुरुंगदोह अधीक्षक श्री ओकेश्वर चुरेन्द्र द्वारा लगभग 25000 से अधिक की राशि एवम अन्य ट्रॉफी ईनाम स्वरूप प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार चंद्राकर संकुल समन्वयक सुरुंगदोह एक ने किया ।इस अवसर पर संकुल प्राचार्य श्री हीरानंद कोठारी श्री राजेंद्र गावडे, संकुल समन्वयक, प्रधान पाठक बाल सिंह रावटे, राम प्रसाद उसेंडी , टिबियाराम कुमेटी , फूल सिंह उयके के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।
0 Comments