*पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में बच्चों ने किया योग*
दुर्गकोंडल 7 फरवरी 2024 विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत
आरोग्य मंदिर शासकीय आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा द्वारा आयोजित संचालनालयआयुष द्वारा चिन्ह अंकित ग्राम सुखई में पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह दिनांक 06/02/2024 को भगवान धन्वंतरि के पूजा अर्चना दीप प्रज्वलित का मुख्य अतिथि सुमित्रा दुग्गा ( सरपंच ) अध्यक्षता बाजारू राम कोमरा( ग्राम- पटेल) ने की, विशेष अतिथि दिनेश माहवे(उपसरपंच) , मा.शा.प्राचार्य मधु राम, प्रा.शा.प्राचार्य रामदयाल, हीरा पुडो़, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा के वी गोपाल,योग प्रशिक्षक शिव प्रसाद बघेल द्वारा सामान्य योग प्रोटोकॉल के तहत प्रतिभागियों को योगासन के विभिन्न आसन के बारे में बताया गया सूर्य नमस्कार, हलासन, वज्रासन पवनमुक्तासन,भुजंगासन शांति पाठ योग का मुख्य उद्देश्य है की संपूर्ण शरीर को स्वस्थ रखने योग एक प्राचीन अभ्यास योग अभ्यास से मनऔर आत्मा नियंत्रित होती है, शरीर शारीरिक और मानसिकता रूप से स्वस्थ रहने में मदद मिलती है प्रतिदिन योग करने से अनेक बीमारियों से बचाव होती है इसलिए योग को अपने जीवन के दिनचर्या में शामिल करना चाहिए, कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण जनों का विचार व्यक्त किया गया सुखई पंचायत द्वारा योग अभ्यास के लिए पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर के लिए चना व गुड़ उपलब्ध कराया गया, शिविर में त्रिकटु काढा़ वितरण एवं अंकुरित अनाजों का वितरण कर उनके लाभों की जानकारी जन सामान्य को प्रदान की गई इस अवसर पर कन्हैयालाल, लखन , बंसीलाल, प्रकाश यादव, लोकेश साहू, नोमेशवर निषाद ,संजय कुमार पिस्दा, रामदयाल नरेटी, किशोर कुमार जैन छन्नीलाल , किशोर विशव कर्म समस्त ग्रामीण जनों एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे , योग शिविर के सफल संचालन हेतु आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोदापाखा को ग्राम पंचायत सुखई के सरपंच सुमित्रा दुग्गा द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर एवं सभी कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया ,इस अवसर पर जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, इसमें ग्राम वासियों का विभिन्न बीमारियों का इलाज कर औषधि प्रदान की गई , इस अवसर पर सीमा कावडे़, सविता, जगदीश उपस्थित थे।
0 Comments