Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने वाले 3आरोपी गिरफतार

पत्रकारों पर जानलेवा हमला करने वाले 3आरोपी गिरफतार


पत्रकारों पर हमले के बाद कई  संगठनों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया था


 धान उपार्जन केन्द्र में पहले भी उक्त आरोपियों द्वारा पत्रकार के साथ साथ आम जन पर भी हो चुका है हमला


 सरायपाली :



छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस बार लक्ष्य से अधिक धान की खरीदी का रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किसानों के हित में फैसला लेते हुए धान खरीदी की तिथि 04फरवरी तक बढ़ाई थी।


धान उपार्जन केन्द्रों में हो रही धांधली,  अधिक तौल और कई अनियमितताएं, शिकायतों के आधार पर पत्रकारों द्वारा लगातार कवरेज किया जा रहा है और भ्रष्टाचार उजागर कर , रिपोर्टिंग की जा रही है और शासन को लाखों करोड़ों की आर्थिक हानि पहुंचाने वाले कई फड़ प्रभारीयों को निलंबन की कारवाही कि जा चुकी है, साथ ही इन पर एफआईआर भी दर्ज कराया जा चुका है।


 मामला एक फरवरी का है जहां  पत्रकारों द्वारा उपार्जन केंद्र रिसेकेला (सरायपाली) में खरीदी के आखिरी दिनों में धान खरीदी केंद्र पहुंचे, जहां मौके पर मौजूद टिकेंद्र पटेल व उसके तीन अन्य साथियों द्वारा अनुशासन का पालन न करते हुए वाद-विवाद किया गया, की तुम कौन होते हो, क्यों आते हो, बोलकर धान क्यों चेक कर रहे हो , कह कर रिपोर्टिंग के दौरान पत्रकारों के साथ वाद विवाद कर  मां बहन की गंदी-गंदी गालियां दि गई और जान से मारने की धमकी देकर हाथ , पैर और डंडे से मारपीट किया गया। 


दैनिक भास्कर पत्रकार इरफान शेख व उनके दोनों साथी नारायण सान और अंकित भाई को टिकेंद्र पटेल व उसके साथियों द्वारा मारपीट की गई व जान से मारने की धमकी भी दी गई । 


आज उक्त आरोपियों को थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी के निर्देशन पर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। 1) आरोपी टिकेंद्र पटेल पिता राजेंद्र पटेल उम्र 34वर्ष निवासी बोदापाली थाना सरायपाली, 2) अनिरुद्ध पटेल पिता गजेंद्र पटेल उम्र 21वर्ष निवासी बोदापाली, 3) कमलेश पटेल पिता नरेंद्र पटेल उम्र 27वर्ष निवासी बोदापाली थाना सरायपाली ।


सूचना के लिखित रिपोर्ट के आधार पर थाना सरायपाली प्रभारी श्री शिवानंद तिवारी द्वारा धारा 294, 323, 506, 34 भादवि का अपराध कायम किया गया है।


आपको बता दें की समिती प्रबंधक देव कुमार पटेल के संरक्षण में टिकेंद्र पटेल ( टिकेश्वर पटेल)  इससे पहले भी पत्रकारों के साथ साथ किसान व अन्य कई लोगों के साथ गुंडा गर्दी , गाली गलौज, धमकाने जैसे कई (अपराध) मामले सामने आ चुके हैं और कई लोगों के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज भी कराया जा चुका है।


ज्ञात हो की इस मामले को लेकर जिले भर के पत्रकार यूनियन के सैकड़ों पत्रकारों द्वारा 02फरवरी को थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराया गया था।


प्रदेश भर के कई पत्रकार संगठनों द्वारा इस मामले को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है और मांग की जा रही है की उक्त आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त सजा/कारवाही हो, पत्रकारों को न्याय मिल सके और पत्रकारों की गरिमा बनी रहे। जिससे पत्रकारगण निर्भीक होकर रिपोर्टिंग कर, समाज व देश प्रदेश की प्रगति और विकास में योगदान देते रहें।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे