*खाताधारकों से धोखाधड़ी कर अपने संसाधनों की पूर्ती करने वाला पोस्टमास्टर हिरासत में*
*खाते से 28 लाख इकतीस हजार फर्जी आहरण कर मोटरसाइकिल, ट्रेक्टर और थ्रेसर खरीद लिया
गरियाबंद --गरियाबंद के मैनपुर ब्लाक के विन्द्रानवागढ थाना क्षेत्र के दर्रीपारा पोस्ट आफिस में खाताधारकों से धोखाधड़ी करने का एक बड़ा मामला सामने आया है। मामला पर शिकायत के बाद पोस्ट आफिस के पोस्टमास्टर नरभुराम ध्रुव पिता भुखऊ राम से पुछताछ करने उसके द्वारा धोखाधड़ी कर अपने लिये विभिन्न संसाधन जुटाने का पता चला जिसके बाद विन्द्रानवागढ चौकी प्रभारी यदुराज ठाकुर, प्रधान आरक्षक रणजीत साहु,चुडामणी देवता,आर इंदल, दुर्गेश, रविकांत, भानु, खोमन की टीम ने पोस्टमास्टर पर भादवि 420 व 409 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
*पूरी कारवाई उच्च अधिकारियों के निर्देश व मार्गदर्शन पर*
जब मामले पर प्रेमलाल सिन्हा, रेखराम साहु, परमेश्वर सांग सहित अन्य खाताधारकों ने खाते से जमा राशि गायब होने की शिकायत की तो चौकी प्रभारी ने उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिस पर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के निर्देश व एएसपी डीसी पटेल और एसडीओपी बाजीलाल सिंह के मार्गदर्शन पर पूरी कारवाई हुयी।
*खाते गायब जमा राशि को लेकर कई बार पोस्ट आफिस का लगाया चक्कर*
पोस्ट आफिस दर्रीपारा में अपने खाते से जमापूंजी का बिना उनके आहरण के गायब होने के मामले को लेकर पीड़ित प्रेमलाल, रेखराम, परमेश्वर सहित आधे दर्जन खातेदार कई दिनों तक पोस्ट आफिस का चक्कर लगाया पर वहां से उनको गोलमोल जबाब देकर वापस भेज दिया जाता था।थक हार कर जब पीड़ित खातेदार पुलिस से शिकायत की तो मामले में बड़ा खुलासा हुआ।
*धोखा देकर निकाले खाताधारकों के जमा-पूंजी से खरीदें अपने लिये संसाधन*
दर्रीपारा के पोस्टमास्टर नरभुराम ध्रुव ने खाताधारकों को धोखे में रखा उनके जमापुंजी का फर्जी आहरण किया फिर उस पैसे अपने लिये 70हजार के पेंशन प्रो मोटर साइकिल,8लाख 50 हजार के महिन्द्रा ट्रेक्टर व ढाई लाख लागत के थ्रेसर मशीन खरीदी लिये ।पुलिस पुछताछ में आरोपी पोस्टमास्टर ने इन बातों को स्वीकार भी कर लिया जिसके बाद विन्द्रानवागढ चौकी पुलिस ने खाताधारकों से धोखाधड़ी करने वाले पोस्टमास्टर को जेल का रास्ता दिखा दिया।
0 Comments