Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: तांदूला रिसॉर्ट में आईटी की बड़ी रेड

लोकेशन बालोद

रिपोटर  संजय कुमार


तांदूला रिसॉर्ट में आईटी की बड़ी रेड







बालोद के कलेक्ट्रेड से लगे तंंदुला जलाशय जहा  चौहान ग्रुप द्वारा रिसॉर्ट बनाया जा रहा। वह कल सुबह 7 बजे आईटी की टीम रेड मारने पहुंची।इस दौरान सुबह से शाम हो गई।आईटी की टीम चौहान ग्रुप के कर्मचारियों व संबंधित लोगो से अधिकारी लगातार पूछताछ करते नजर आए।इसके अलावा कई दस्तावेज  खंगाले जा रहे।लैपटॉप से पैसे  की लेन  देन संबंधित रिकॉर्ड का मिलान करते रहे। बाहर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे।इस दौरान बाहर से किसी को अंदर व अंदर से किसी को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। देर रात तक पूछताछ की कार्यवाही चलती रही सभी के मोबाइल बंद कर दिए गए 

मिली जानकारी के अनुसार आईटी की टीम बालोद के अलावा चौहान ग्रुप के कई ठिकानों पर पहुंचकर जांच कर रहे है।

Post a Comment

0 Comments