कुसमी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ विजन टीवी से रिपोर्टर:- अरविंद कुमार बेक
आज दिनांक 11/07/2025 को आम आदमी पार्टी के द्वारा छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार नियुक्ति युक्त करण के नाम पर छत्तीसगढ़ के बच्चों के शिक्षा के साथ किये जा रहे खेलवाड किए जाने पर धरना देकर विकास खण्ड सिक्छा अधिकारी कुसमी को ज्ञापन सौंपा गया।
भारतीय जनता पार्टी की बिष्णु देव साय सरकार से मांग किया गया की बच्चों के भविस्य के साथ खेल्वाड करना बंद करे और सभी स्कूलों के शिक्षकों को का खाली पदों का नियुक्ति किया जाये युक्ति युक्ति करन के नाम पर किये जा रहे कारवाही पर तत्काल रोक लगाकर सभी स्कूलों मे स्वस्थ शिक्षा अच्छी शिक्षा की व्यवस्था की जाए..
छत्तीसगढ़ की यह सरकार आम आदमी के बच्चों को शिक्षा से दूर करने का कुत्सित शडियंत्र कर रही है ।
छत्तीसगढ़ की जनता के द्वारा अब बर्दास्त नहीं किया जायेगा,आज ज्ञापन सौंपने मे सामिल रहे
छत्तीसगढ़ के संयुक्त राज्य सचिव- इंद्र देव नाग,जिला महासचिव (संगठन) सकिल् अंसारी और युवा नेता सुर्यकांत जैसवाल तथा अन्य साथी शामिल थें।
0 Comments