सक्ती:20/01/2024
*राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग (छग) के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आज*
*ब्रह्माकुमारी सेंटर में आयोजित सम्मेलन की मुख्य वक्ता होगी पद्मश्री फुलवासन ... चितरंजय पटेल,अधिवक्ता*
सक्ती: समाज जीवन के समस्याओं के निराकरण को लेकर अनवरत प्रयत्नशील राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग, छत्तीसगढ़ के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में नारी सशक्तिकरण विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया है, यह बात बताते हुए आयोग के लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवम उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि यह आयोजन सक्ती नगर में २१ फरवरी बुधवार को आयोजित किया जा रहा है जिसके तैयारी को लेकर आज जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई जिसमें कार्यक्रम की रूप रेखा तय करते हुए तय किया गया कि प्रदेश स्तरीय आयोजन अपरान्ह १ बजे से तीन बजे तक आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में नारी सशक्तिकरण की सशक्त हस्ताक्षर पद्मश्री फुलवासन बाई मुख्य वक्ता के साथ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा नारी शक्तियों का मार्गदर्शन करेगी।
नवीन जिला सक्ती में प्रथम बार आयोजित होने वाला प्रदेश स्तरीय सम्मेलन एतिहासिक साबित हो सके इस हेतु लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल ने कार्यकर्ताओं से अपना शत प्रतिशत योगदान सुनिश्चित करने का आग्रह किया तो वहीं
जिला अध्यक्ष महेंद्र बरेठ ने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवम पदाधिकारियों से आग्रह किया कि अधिवक्ता चितरंजय पटेल के अगुवाई में नवीन जिला सक्ती के प्रथम प्रांत स्तरीय सम्मेलन को हम सभी तहे दिल से योगदान देकर सफल बनाऐं।
आज आजोजन स्थल पर मेडिकल सेल के प्रदेश सचिव डा विजय लहरे, मीडिया सेल प्रमुख योम लहरे, महिला सेल जिला उपाध्यक्ष अनीता पटेल, मांडवी साहू, पुष्पा यादव के साथ ही रेवती नंदन पटेल, फागुलाल, विष्णु पटेल, प्रेमलाल गबेल, मालखरौदा ब्लॉक अध्यक्ष दलेश साहू आदि की सक्रियता दिखाई दिया।
छत्तीसगढ़ विजन टी सक्ती से ब्यूरो हेड महेंद्र कुमार खांडे के साथ जितेन्द्र पटेल की रिपोर्ट
0 Comments