Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: एनएसएस के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर बालेश्वर उड़ीसा में हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ से 8 स्वयं सेवक सेविकाओं ने उड़ीसा में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया

लोकेशन बालोद 

दीपक देवांगन



एनएसएस के राष्ट्रीय एकीकरण शिविर बालेश्वर उड़ीसा में हेमचंद यादव दुर्ग यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ से 8 स्वयं सेवक सेविकाओं ने उड़ीसा में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया जिसमें बालोद जिले से मनीषा राणा ,गजेंद्र कुमार ने जिले का प्रतिनिधित्व किया राष्ट्रीय एकीकरण शिविर 2024 इस वर्ष उड़ीसा के फकीर मोहन यूनिवर्सिटी बालेश्वर में आयोजित हुआ था जहां शिविर के द्वितीय दिन बालेश्वर के रेलवे स्टेशन बास से स्टॉप में स्वच्छता अभियान चलाकर उड़ीसा वासियों में जागरूकता फैलाया गया छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सेविकाओं ने तृतीय दिवस छत्तीसगढ़ की संस्कृति बोली परंपरा सुवा,कर्मा ,पंथी नृत्य द्वारा सभी का दिल जीता और हसदेव बचाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश रंगोली के माध्यम से देते हुए सभी को जागरूक किया साथ ही रंगोली प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त करवाया जिससे सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की व एकेडमिक सेशन के दौरान नारी की भूमिका समाज में इस विषय पर सभी का ध्यान केंद्रित किया शिविर के पांचवें दिन शोभायात्रा का आयोजन रहा जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के स्वयंसेवक सेविकाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में राउत नाचा करते हुए शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ की छटा को बिखेरा  शिविर के छठे दिन क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान चांदीपुर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज इन्सटिट्यूट का भ्रमण कराया गया जहां रॉकेट मिसाइल का परीक्षण किया जाता है वहां सभी स्वयंसेवक सेविकाओं ने नई जानकारियां प्राप्त की साथ ही शिविर के प्रत्येक दिवस विभिन्न राज्यों की संस्कृति परंपराओं से ताल मेल कर शिविर में एक सक्रिय स्वयंसेवकों का संदेश देते हुए अनेकता में एकता का परिचय दिया शिविर के अंतिम समापन दिवस के अवसर पर सभी स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो प्रदान कर बधाइयां प्रेषित की गई सभी स्वयंसेवक 23 मार्च 2024 को अपने घर वापसी हुए।

Post a Comment

0 Comments