Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एस आर भगत के कुशल निर्देशन में बालोद पुलिस को निखिल देहारी अपहरण के मामले में 3 फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।*

लोकेशन डौंडी लोहारा 

दीपक देवांगन


 *पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक बालोद श्री एस आर भगत के कुशल निर्देशन में बालोद पुलिस को निखिल देहारी अपहरण के मामले में 3 फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।* 

 * *थाना डोंडी लोहारा क्षेत्र के ग्राम खैरीडीह नाहर नाली के पास नागपुर निवासी निखिल देहारी का हुआ था फिरौती के लिए अपहरण* । 

**थाना डोंडी लोहारा एवम साइबर सेल बालोद से बनी विशेष टीम  ने घटना के 24 घंटे बाद के भीतर अपहृत को सकुशल लाकर  06 आरोपियों को किया गया था गिरफ्तार  उक्त  प्रकरण में फरार 3 अन्य आरोपी को पकड़ने में सफल हुए अब तक कुल 09 आरोपी गिरफतार  ।*

**  *ट्रक के जीपीआरएस से हुई आरोपी सुमेश और राहुल की गिरफ्तारी ।* 



                            पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग श्री रामगोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस आर भगत के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार जोशी एंव उप पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर के परवेक्षण में थाना प्रभारी डोंडी लोहारा निरीक्षक श्री लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल व साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक श्री जोगेंद्र साहू के नेतृत्व में थाना एवम साइबर सेल से स्मॉल टीम जिसमे प्रधान आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक पूरन देवांगन,  आरक्षक विपिन गुप्ता शामिल थे जो फरार 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है विवरण इस प्रकार है की निखिल देहारी नागपुर निवासी का  अपहरण में उसे सकुशल बरामद कर प्रकरण में पूर्व में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है टीम द्वारा शेष फरार आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आरोपी  सुमेश और राहुल को जो पेशे से ड्राइवर  है ट्रक लेकर मोहला गए थे बाद अपना मोबाइल बंद कर चिचोला राइस मिल गए थे और पुराने राइस मिल से काम छोड़ चुके थे किसी नए ट्रक मालिक से काम मांग कर पहली बार उस ट्रक को लेकर मोहला से चिचोला जाकर वहा छिपे थे जिसे उनके ट्रक के जीपीआरएस को ट्रैक कर आरोपी सुमेश और राहुल को घेराबंदी कर  पकडे उसके बाद आशीष उफ अनूप को मोतीपुर राजनांदगांव से पकड़ कर थाना डोंडी लोहारा लाया गया  तीन आरोपियों से 02 नग मोबाइल सेट , 01 नग निखिल पीड़ित का आईफोन मोबाइल जप्त किया गया है गिरफ्तार आरोपियों के नाम व पता

1. सुमेश कुमार पिता लालजी पता गांधी चौक गब्दी थाना Arjunda जिला बालोद

2. राहुल कुमार साहू पिता कमलेश्वर दास साहू पता भेड़ी कला राजनांदगांव 

3. आशीष दीप उफ अनूप पिता संतोष पता मोतीपुर राजनांदगांव


  

                      अपहरण के मामले में फरार तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी डोंडी लोहारा निरीक्षक श्री लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल , सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक श्री जोगेन्द्रर साहू,सउनि अनित राम यादव ,  प्रधान आरक्षक यज्ञदत ठाकुर,विवेक शाही,  विपिन गुप्ता,पूरन देवांगन , मिथलेश यादव का महत्तवपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे