*बसंत नवरात्र को लेकर मां बंजारी माता मंदिर हाहालददी, दुर्गुकोंदल में तैयारी शुरू*
दुर्गकोंदल ।29 मार्च 2024 आदि शक्ति बंजारी माता मंदिर, हाहालददी दुर्गुकोंडल अंतर्गत बसंत नवरात्र 2024 को लेकर मंदिर समिति के द्वारा चैत्र नवरात्रि को लेकर मंदिर प्रांगण हाहाललदी में मंदिर समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंहा के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कर नवरात्रि उत्सव मनाने को लेकर चर्चा किया गया जिसमें सर्वसम्मति से बसंत नवरात्र 2024 का तैयारी को लेकर बैठक कर निर्णय लिया गया कि चैत्र नवरात्रि में मनोकामना ज्योति एवं मंदिर स्थल की साफ सफाई एवं तैयारी लिपाई पुताई वअन्य कार्यक्रम हेतु चर्चा की गई जिसमें इस वर्ष मनोकामना जोत तेल हेतु 1101 रुपए निर्धारित की गई है बसंत नवरात्र 2024 में घट स्थापना 9 अप्रैल 2024 पंचमी पूजा 13 अप्रैल 2024 अष्टमी हवन पूजा 16 अप्रैल 2024 पूर्ण आहुति एवं विसर्जन 17 अप्रैल 2024 को होगी वही मनोकामना ज्योत प्रज्वलित करने हेतु बंजारी माता मंदिर हाहालददी प्रियांशु किराना स्टोर हाहालददी सुमन जनरल स्टोर बस स्टैंड दुगूकोदल, सावत राम साहू बड़गांव, से मनोकामना ज्योत प्रज्वलित हेतु संपर्क कर सकते। हैं वहीं नवरात्र पर्व के दौरान प्रतिदिन धार्मिक पूजा पाठ सेवा गीत अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे बैठक में बंजारी माता समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंहा उपाध्यक्ष सावंत साहू, सचिव भूपेंद्र सिंहा सहसचिव गोवर्धन नरेटी कोषाध्यक्ष सोहनलाल सिंहा, सह कोषाध्यक्ष सुखचंद प्रजापति, सदस्य अनिल सिंहा राजेंद्र सिंहा मोहन सिंहा एवं अन्य मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित थे
0 Comments