Ticker

6/recent/ticker-posts

Devbhog: सरस्वती शिशु मंदिर के परीक्षा के टापर्स को समिति ने किया पुरूस्कृत*

*सरस्वती शिशु मंदिर के परीक्षा  के टापर्स को समिति ने किया पुरूस्कृत*


रिपोर्ट --जयविलास शर्मा


*विद्या भारती के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम विद्यालय का रिजल्ट रहा 98.83 प्रतिशत



देवभोग-- लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति द्वारा संचालित विद्या भारती के निजी विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग ने बीते 27 अप्रैल को अपने स्कुल का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया, विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 98.83 प्रतिशत रहा।निजी स्कूलों में संस्कार के साथ शिक्षा देने वाली विद्या भारती की इस शिक्षा संस्था में विद्यार्थियों का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम को लेकर समिति और पालकों में उत्साह देखी गयी।वही स्कुल के टापर विद्यार्थियों को लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति और विद्यालय प्रबंधन ने एक कार्यक्रम आयोजित कर पुरूस्कृत किया।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण अवस्थी,व्यवथापक सदस्य तस्मित पात्र,विजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुधीर भाई पटेल, सूर्यमन यादव,अशोक बजरंग साहू, प्राचार्य नरेन्द्र साहू, परीक्षा प्रमुख मनोज रघुवंशी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख राजकुमार यादव सहित सभी आचार्या आचार्य उपस्थित थे।


*विद्यालय में शिशु, माध्यमिक के कक्षा में 21 विद्याथिर्यों ने बढ़ाया गौरव*


सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग में शिशु विभाग के अरूण में भुपेंद्र नागेश प्रथम, प्रेरणा पांडे द्वितीय, गुनगुन सिन्हा तृतीय,उदय में तनिश यादव प्रथम,नीरजा यादव द्वितीय, हरील चौहान और रश्मि सोनी तृतीय, प्राथमिक विभाग के प्रथम कक्षा में संदीप पांडे प्रथम, वरेण्य निषाद द्वितीय, तेजस चक्रधारी तृतीय वहीं द्वितीय कक्षा में इंदुरेखा नायक प्रथम,दुलेश्वर पांडे द्वितीय, प्रतुल सोनी तृतीय,तीसरी कक्षा में बद्रीनाथ, कनिष्क बिसी, वेदप्रकाश चक्रधारी क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान रखें वहीं चतुर्थ कक्षा में पूनम यादव, शिवराज सिंह ठाकुर, भोजराज मरकाम और कक्षा पंचम में पुष्पेन्द्र नागेश, राहुल नागेश व उमेश नागेश क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।इसी प्रकार  माध्यमिक विभाग में कक्षा षष्ठम में चुलेश्वर बीसी, प्रत्युष महिंग्लेंश्वर,वेदांत साहू सप्तम में खिरसिन्दुर नायक, श्रवण कुमार पाण्डेय,अमन प्रताप पांडे,अष्टम में डोलेश्वर यदु, अर्चना नागेश, मुस्कान निषाद प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है।


*हाईस्कूल हायर सेकंडरी के 9 वीं 11 वीं कक्षाओं में भी कम नहीं*


हाईस्कूल के नवमीं कक्षा में भूपेश कुमार नागेश, अविनाश निर्मलकर और विरेन्द्र कुमार प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये तो वहीं 11वी में तपस्विनी चुरपाल प्रथम स्थान प्राप्त की है।इन मेधावी विद्यार्थियों के परीक्षा परीणाम से प्रबंधन समिति और पालकों  में भारी उत्साह दिखा।


*चयन परीक्षाओं में भी शिशु मंदिर रहता है आगे*


सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा को लेकर नवोदय जैसे चयन परीक्षा में विद्यार्थी सरकारी स्कुलो से पीछे नहीं है गत जवाहर नवोदय चयन परीक्षा में देवभोग,सीनापाली, उरमाल, गोहरापदर के सात विद्यार्थियों का चयन हुआ।जबकि ब्लाक के सरकारी स्कूलों में से एक भी विद्यार्थी का चयन नहीं हुआ।

Post a Comment

0 Comments