Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: हर्बल गार्डन बना स्वास्थ्य व अर्थ उपार्जन का केंद्र,आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा में आयुर्वेद पौधों की भरमार*

*हर्बल गार्डन बना स्वास्थ्य व अर्थ उपार्जन का केंद्र,आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा में आयुर्वेद पौधों की भरमार*


  *हर्बल गार्डन से आमजन हो रहे हैं लाभाविंत डॉक्टर के वी गोपाल*   






 दुर्गुकोंदल:समूचे प्रदेश अभी भीषण गर्मी के दौर से गुजर रहा है। तीखी तेज चिलमिलाती धूप का वातावरण निर्मित है। लू व गर्म हवाओं का सिलसिला जारी है। वैसे बीच बीच में अंधड़ व बूंदाबांदी भी हो रही है लेकिन फिर निकलती चटखिली धूप पुनः फिजां को गरमी की तपिश में ले लेती है।ग्रीष्म की दोपहर जितनी ताप व तपिश भरी होती है। संध्या हवाओं के साथ उतनी ही सुखदायक भी प्रतीत होती है। किन्तु यह आनंद,घर की चारदीवारी में नहीं वरन प्रकृति के निकट प्राप्त होती है। बाग बगीचे में पेड़ पौधे जब हवाओं के साथ झूमते हैं तो एक शीतलता की बयार चलती है। जो लोगों को आनंदित करती व ग्रीष्म की तपिश से छुटकारा प्रदान करती हुई प्रतीत होती है। आयुर्वेद औषधालय कोदापाखा का हर्बल गार्डन इस परिस्थिति का साक्षी बनता नजर आ रहा है।इस कड़ी धूप में भी वहां अनेक प्रजाति के औषधीय पौधे व उनकी महक के अतिरिक्त खिले फूलों को देखने के बाद आने जाने वाले को बेहतर सुकून मिल रहा है।यहां पदस्थ डॉ के व्ही गोपाल का कहना है कि हर्बल का बगीचा शुरू करने के लिए समस्त ग्रामवासियों,बीएसएफ,योग शिक्षक संजय वस्त्रकार के सहयोग से पहल किया गया,इसके लिए औषधालय में जगह का चयन किया गया। जिन हर्बल पौधों को  उगाना चाहते थे उनकी सूची बनाकर विचार करके शुरुआत किया गया।कोरोना महामारी के दौर में लोग अब अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी जागरूक हुए हैं। इसके साथ ही गंभीर अब खुद का स्वस्थ रखने के लिए लोगों में आयुर्वेदिक औषधि सेवन करने का भी प्रचलन बढ़ रहा है।जैसे तुलसी, गिलोय, पुदीना, लेमन ग्रास,नीम,अश्वागंधा,करी पत्ता, गुड़हल, गिलोय, अजवायन,पीपल, पुदीना, एलोवेरा आदि औषधीय पौधों की भरमार है।कई ऐसे पौधे हैं जिसकी ताजी पत्तियों का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।यही कारण है कि हमने इन पौधों को हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ आर्थिक स्वास्थ्य के लिए रोपित किया है।अब इसका वितरण व प्रशिक्षण कार्ययोजना के तहत किया जाएगा जिससे आमजन लाभान्वित होंगे।साथ ही जन सहयोग से हर्बल गार्डन में आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। डॉ के व्ही गोपाल ने इस कार्य मे अमूल्य सहयोग प्रदान करने पर जनसहयोग के लिए ग्राम वासीयों को,पौधे उपलब्ध कराने के लिए योग शिक्षक सजंय वस्त्रकार,श्रम दान व आर्थिक सहयोग के लिए बीएसएफ टीम,औषधालय के कर्मचारी सविता कोमरे,सीमा जुर्री,जगदीश मरकाम,आयुष्मान आरोग्य मंदिर के योग शिक्षक शिवप्रसाद बघेल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे