Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: सयुत्त आदर्श आवास विद्यालय दुर्गूकोंदल का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा*

*सयुत्त आदर्श आवास विद्यालय दुर्गूकोंदल  का परीक्षा परिणाम  सत प्रतिशत रहा* 






 दुगूकोदल 1 अप्रैल 2024 विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत आज दिनांक 0 1/4.2024 को शिक्षा सत्र 2023.24 का कक्षा छठवीं से कक्षा नौवीं तक परीक्षा परिणाम घोषित परिणाम सत प्रतिशत रहा। सीबीएसई पैटर्न पर इंग्लिश मीडियम परीक्षा आयोजित किया गया केंद्रीय विद्यालय के तर्ज पर प्रमुख रूप से प्राचार्य  बैजनाथ नरेटी एकलव्य विद्यालय शिक्षक भारती पटेल भुवनेश्वरी नरेटी, हर्ष रवानी, दीप जैन, राजू साहू, अधीक्षक इंद्रा नरेटी, जवाहर उयके एव अब्दुल कलाम इंग्लिश मीडियम स्कूल सीबीएसई पैटर्न का भी परिणाम के मौके पर प्रमुख रूप से तिरुपति दत्त, पूर्णिमा वाधवानी, मधु ध्रुव, हरिशंकर ऊयके,  प्रियंका यादव कथा दैनिक कर्मचारी सुनील नाग गोकर्ण पत्र संजय नेम ई एमआर एस विद्यालय के परिवार के सभी पालकगढ़ की उपस्थिति में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया इस मौके पर प्रमुख रूप से शकुंतला नरेटी, दर्शन नरेटी, भी उपस्थित थे जिसमें प्रमुख रूप से

कक्षा छठवीं में प्रवेश छठवीं में कुल दर्ज़ 60 पास 60 साथ सफल रहे साथ प्रथम श्रेणी में 25 पास श्रेणी में 30 तृतीय श्रेणी में 05 कक्षा सातवीं में कुल दर्ज 60 परीक्षा  में बैठे 60 उत्तीर्ण 60 प्रथम श्रेणी में 34 पास सेकंड श्रेणी में 19 तृतीय श्रेणी में 7 कक्षा आठवीं में कुल प्रविष्टि 60 प्रथम श्रेणी में 28 पास सेकंड श्रेणी में 25 तृतीय श्रेणी 07 साथ इसी प्रकार से कक्षा 9वी प्रवेश संख्या 59 पास 59 प्रथम श्रेणी में 45 द्वितीय श्रेणी में 12 तृतीय श्रेणी में दो पास के कक्षा छठवीं में क्लास में टॉप टेन मयंक 72%  गुंजन 71% कक्षा सातवीं में टॉप टेन गीतांजलि 91% करिश्मा अचला 91% भूपेंद्र 86 परसेंट जितेंद्र कुमार 86 परसेंट कक्षा आठवीं में कुमारी नगीना 84% कुमारी करिश्मा 83% कुमारी रश्मि 81% कुमारी सुरभि 79% कक्षा 9वी में टॉप टेन कुमारी जिज्ञासा 84.1% कुमारी पुष्पा ठाकुर 83 %प्रतिशत अनिता  80% इस प्रकार से सयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत रहा इस मौके पर सभी छात्र-छात्राओं को पालक हरिश कोमरा, दर्शन नरेटी,  मेहर सिंह नरेटी,  शकुंतला नरेटी ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ अच्छे अंकों से लाने के लिए कड़ी मेहनत करने तथा लक्ष्य बनाने हेतु टिप्स दिया गया अंत में प्राचार्य बैजनाथ नरेटी द्वारा कम प्रतिशत लाने वाले विद्यार्थियों को आने वाले सत्र में कड़ी मेहनत तथा लक्ष्य बनाने और कम नंबर विषयों पर विशेष ध्यान देने तथा उद्देश्य बनाने के साथ कम  अंक के सभी विषयों पर अध्ययन समय सारणी बनाते हुए हमें पढ़ाई करना चाहिए और विशेष करके उन सभी बच्चों को जिनका प्रतिशत कम एवं अधिक अंक लाने वाले बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं बहुत-बहुत कोटि-कोटि बधाई दी गई एवम परीक्षा परिणाम उत्सव को संपन्न की घोषणा किया गया।

Post a Comment

0 Comments