*प्राथमिक / माध्यमिक शाला मदले में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा*
दुर्गूकोंदल । विकास खण्ड दुर्गुकोंडल अंतर्गत
शासकीय प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक शाला मदले का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हुआ। कक्षा 1 ली से 8 वीं तक का परीक्षा परिणाम शत्- प्रतिशत रहा। प्राथमिक शाला का परीक्षा परिणाम प्रधान पाठक नरेन्द्र कुमार उयके एवं पूर्व माध्यमिक शाला का परीक्षा परिणाम प्र.पा. अरुण कुमार ध्रुव के व्दारा जारी किया गया एवं उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को आगामी वर्ष में और अच्छे मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करके संस्था, गांव, अपने माता-पिता, तथा शिक्षकों का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम को शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भारत सिंह भुआर्य ने भी संबोधित किया। इसके पश्चात् सभी छात्र- छात्राओं को अंकसूची का भी वितरण किया गया। साथ ही साथ कक्षा 5 वीं एवं कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पुष्प गुच्छ, तिलक लगाकर, मुँह मीठा कर तथा कलम प्रदाय कर सम्मानपूर्वक विदाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। इसके बाद महिला स्व-सहायता समूह के व्दारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर माध्यमिक शाला के शिक्षक गेंद सिंह रावटे, कावेरी दरों, अतिधि शिक्षक पवन भुआर्य, महिला समूह के अध्यक्ष श्रीमती फातिमा मानिकपुरी, आसवत्ती भुआर्य, रसोइया विद्मा मानिकपुरी, सफाईकर्मी चैतराम ध्रुव, जीवराखन धनेलिया, समस्त पालक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री देवळू प्रसाद महावीर व्दारा किया गया।
0 Comments