Ticker

6/recent/ticker-posts

Pithora: शासकीय प्राथमिक शाला गोड़बहाल की छात्रा संगीता सिन्हा का जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली हेतु चयन*

*शासकीय प्राथमिक शाला गोड़बहाल की छात्रा संगीता सिन्हा का जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली हेतु चयन*

( शाला प्रबंधन सहित कलार समाज ने दी बधाईयाँ )



*शासकीय प्राथमिक शाला  गोड़बहाल में कक्षा पांचवी में अध्यनरत मेधावी छात्रा कुमारी संगीता सिन्हा पिता श्री टीकम सिन्हा का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से कक्षा छठवीं जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली के लिए हुआ है। उनकी माता श्रीमती तुलसी सिन्हा गृहिणी हैं। कुमारी संगीता सिन्हा शासकीय प्राथमिक शाला गोड़बहाल से जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयनित होने वाली प्रथम विद्यार्थी हैं।अतएव छात्रा की इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर छात्रा के समस्त परिवार,विद्यालय परिवार तथा ग्राम समाज गदगद हैं।  उन्होंने छात्रा की उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाओं सहित इस महत्वपूर्ण उपलब्धि हेतु छात्रा एवं विद्यालय परिवार को बधाई प्रेषित की है। छात्रा ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन,निरंतर प्रयास तथा माता-पिता के आशीर्वाद को दिया है। शासकीय प्राथमिक शाला गोड़बहाल में पूरे वर्ष भर नवोदय विद्यालय चयन हेतु नियमित कक्षा का संचालन संस्था के प्रधान पाठक श्री दिनेश कुमार नायक जी के द्वारा किया गया जिसका परिणाम है कि पहली बार इस संस्था से किसी विद्यार्थी का चयन नवोदय विद्यालय जैसी प्रतिष्ठित संस्थान के लिए हुआ है। छात्र एवं उनके परिवार ने इसके लिए संस्था के प्रधान पाठक और कार्यरत शिक्षिकाओं का विशेष आभार व्यक्त किया है l

                 छात्रा के चयनित होने पर  कलार समाज महिला मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला सिन्हा, कौड़िया पिथौरा के मंडलेश्वर पुनीत सिन्हा, सचिव पोलाराम डड़सेना, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिन्हा, प्रमुख सलाहकार लोकप्रकाश डड़सेना, छेत्राधिकारी हृदेश सिन्हा,  चन्द्र पाल सिन्हा गोवर्धन सिन्हा, योगेन्द्र सिन्हा चंचल सिन्हा, ग्राम के सरपंच श्री सादराम पटेल, हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य डॉ मुकेश डड़सेना, संकुल समन्वयक द्वय ,श्री बालाराम दीवान, महासिंग दीवान प्रधान पाठक श्री दिनेश कुमार नायक,शिक्षिका श्रीमती दीपिका पटेल,श्रीमती किरण साहू मैडम,पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक श्री मनोज पटेल आदि ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।*

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे