Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: बंद पड़े सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा टेंगनमाड़ा खोलने और नियमित व स्थायी बैंक हेतु उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन*

*बंद पड़े सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा टेंगनमाड़ा खोलने और नियमित व स्थायी बैंक हेतु उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन*


छत्तीसगढ़ विजन tv संवाददाता राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट बेलगहना...




बेलगहना....तहसील क्षेत्र बेलगहना अंतर्गत टेंगन माड़ा में सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा स्थित है जो पिछले लगभग तीन वर्षों से बंद पड़ी है जिसके संबंध में कई बार पत्राचार के माध्यम से इसकी शिकायत की गई फिर भी इस बैंक को नहीं खोला गया है जबकि इस बैंक को ऑनलाइन खुला हुआ दिखाया जाना बताया जा रहा है वहीं लेनदेन अथवा अन्य जरूरतों हेतु ग्राहकों को कोटा स्थित शाखा जाना पड़ता है जहां आज कल कहकर ग्राहकों को भटकाया जाता है जिसे लेकर  भाजपा युवा मोर्चा बेलगहना के अध्यक्ष चंद्रदीप साहू द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से दिए गया ज्ञापन मंगलवार को कोटा पहुंचे उपमुख्यमंत्री अरुण साव को सौंपा गया साथ ही क्षेत्र हित में टेंगन माड़ा में स्थायी व नियमित बैंक शाखा खोले जाने मांग की गई है।

जिला महामंत्री मोहितलाल जायसवाल, विधानसभा प्रभारी पवन गर्ग, मंडल अध्यक्ष राजेश कश्यप, महामंत्री निरंजन पैकरा, विश्वनाथ पटेल की अनुशंसा पर ज्ञापन सौंपते हुए भाजयुमो अध्यक्ष चंद्रदीप साहू ने अल्पचर्चा में उप मुख्यमंत्री अरुण साव को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया इस दौरान युवा मोर्चा के साथ मंडल मोर्चा के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे भाजयुमो की ओर से मंडल उपाध्यक्ष अशोक मरकाम, महामंत्री राम प्रताप सिंह, सोशल मिडिया प्रभारी सोम साहू, कार्यकारिणी सदस्य रवि घोष, बलराम मरावी बड़ी संख्या में युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments