*राजनांदगांव पुलिस चौकी सुकुलदैहान एवं स्पेशल टीम द्वारा शराब कोचियों के विरूध्द संयुक्त कार्यवाही*
ऽ *आरोपी से 190 पौवा देशी प्लेन एवं अंग्रेजी शराब मात्रा 34.200 बल्क लीटर कीमती 19100 रुपया बरामद*
*आरोपी- राजू सिन्हा पिता नोहर सिन्हा उम्र 41 साल निवासी ग्राम बखत रेंगाकठेरा पुलिस चौकी सुकुलदैहान जिला राजनादगांव (छ. ग.)*
---------------------------------------------------------------------------
आगामी लोकसभा चुनाव के तहत अवैध शराब बिक्री की रोक थाम के लिए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के द्वारा सभी थाना तथा चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था शराब कोचियो पर प्रभावी कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन पर पुलिस चौकी सुकुलदैहान द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही थी इसी तारतम्य में दिनांक 20.04.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बखत रेंगाकठेरा में राजू सिन्हा के किराना दुकान के सामने खेत मे राजू सिन्हा नामक व्यक्ति अवैध रूप से मात्र से अधिक शराब रखा है की सूचना पर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर रेड कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी राजू सिन्हा पिता नोहर सिंह उम्र 41 साल निवासी ग्राम बखत रेंगाकठेरा पुलिस चौकी सुकुलदैहान जिला राजनांदगांव के पास से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 140 पौवा देशी प्लेन शराब मात्रा 25.200 बल्क लीटर कीमती 12600 रुपया एवं दूसरी सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में 40 पौवा बॉम्बे गोआ अंग्रेजी शराब मात्रा 9.000 बल्क लीटर कीमती 6500 रुपया कुल 190 पौवा देशी एवं अंग्रेजी शराब जुमला मात्रा 34.200 बल्क लीटर कुल कीमती 19100 रुपया को आरोपी के कब्जे से जप्त कर आरोपी के विरूध्द 34(2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। तथा आरोपी को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया,
उक्त कार्यवाही में स्पेशल टीम साइबर सेल एवं पुलिस चौकी सुकुल दैहान की भूमिका सराहनीय रही।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments