Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: ECCE बालवाड़ी कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक गुंडरदेही में चल रहे तीन दिवसीय शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं 40 का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

बालोद 

लोकेशन- गूडरदेही

तारीख 29/05/24


ECCE बालवाड़ी कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक गुंडरदेही में चल रहे तीन दिवसीय शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं 40 का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। 












यह प्रशिक्षण 27 मई 2024 से 29 मई 2024 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसी प्रशिक्षण हाल गुंडरदेही में आयोजन हुई। प्रशिक्षण में ECCE परिचय  महत्व,बच्चों के समग्र विकास के अंतर्गत शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास,रचनात्मक , समाजिक भावनात्मक विकास पर  विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही बच्चों में भाषाएं एवं गणित की दक्षता को कैसे निपुण बनाया जाए इस पर रोचक गतिविधियों एवं खेल के माध्यम से कैसे से सिखाया जाए इन गतिविधियों को शिक्षक साथियों को थीम पर अधारित अलग-अलग समूह बनाकर प्रस्तुति दी। निरीक्षण  सह मार्गदर्शन के लिए एससीईआरटी से सुनील मिश्रा जी, डाइट दुर्ग से सुषमा हिरवानी जी व्याख्याता (बालवाड़ी प्रभारी) नियमित विजिट पर रही। मास्टर ट्रेनर होम राज भारती, प्रेम प्रकाश सिंह बालवाड़ी जिला समन्वयक आह्वान ट्रस्ट से प्रेम नारायण वर्मा विशेष सहयोग प्रदान कर रहे थे। समापन समारोह में शामिल बीआरसीसी श्री किशोर साहू जी, बीआरपी श्री परमेश्वर साहू जी उपस्थित रहे।


रिपोर्टर


विजन टीवी चैनल संवाददाता रुपचंद जैन ब्यरो चीफ दीपक देवांगन बालोद के  साथ

Post a Comment

0 Comments