लोकेशन बालोद
दीपक देवांगन
हरित संवाद विभाग, नारी शक्ति कार्य
विभाग, पर्यावरण उत्प्रेरक एवं महिलाओं का सम्मान के तहत स्वच्छ धरा समिति छत्तीसगढ़ की टीम को लगातार 63 सप्ताह से कार्यरत पर्यावरण उत्प्रेरक के रूप में प्रशस्ति पत्र एवं एक पौधा भेंंटकर सम्मानित किया गया तथा स्वच्छ धरा समिति छत्तीसगढ़ की सक्रिय सदस्या श्रीमती सोनाली शिंगणे को प्रशस्ति पत्र एवं एक पौधा भेंंटकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर स्वच्छता एवं आजकल की भीषण गर्मी को देखते हुए पेड़ पौधे लगाने पर विशेष ज़ोर दिया गया।कार्यक्रम के समापन के पश्चात वनवासी आश्रम भवन के मुख्य द्वार पर नवनीत हरदेल के नेतृत्व में इनके द्वारा रचित स्वच्छता एंव पर्यावरण संबंधित कविता,स्लोगन का पोस्टर लगाया गया।
इस अवसर पर स्वच्छ धरा समिति छत्तीसगढ़ के संस्थापक एंव प्रदेश अध्यक्ष नवनीत हरदेल, प्रदेश संयोजक ऋषि प्रसाद देशमुख कार्यकारिणी सदस्य उमेेद साहू,सोनाली शिंंगणे,हेमंत हरमुख,उपासना साहू, गोपाल चोपकर,श्वेता जैन,सरोज टहनगुरिया,जयेश शिंंगणे,बालू वर्मा,शौर्य जुगादे,समीरा जुगादे शामिल हुए।
0 Comments