Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: असवन कुमार साहू पिता स्व. नारायण लाल साहू निवासी ग्राम पसौद, पो. हल्दी, तहसील गुण्डस्देही, जिला बालोद ने गुंडरदेही तहसीलदार के समक्छ मंगलवार को उपस्थित होकर लिखित व हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौपकर शासकीय भूमि का विधिवत सीमांकन कर अतिक्रमण हटाये जाने की माँग की है

लोकेशन लाटाबोड़ 

दीपक देवांगन




असवन कुमार साहू पिता स्व. नारायण लाल साहू निवासी ग्राम पसौद, पो. हल्दी, तहसील गुण्डस्देही, जिला बालोद ने गुंडरदेही तहसीलदार के समक्छ मंगलवार को उपस्थित होकर लिखित व हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौपकर शासकीय भूमि का विधिवत सीमांकन कर अतिक्रमण हटाये जाने की माँग की है शिकायत मे बताया की ग्राम के ही व्यक्ति आशाराम साहू पिता स्व. कल्लूराम साहू ग्राम पसौद, प.ह.नं. 52, रा.नि.मं. सिकोसा, तहसील गुण्डदेही, जिला बालोद (छ.ग.) में भूमि खसरा नंबर 416/1, रकबा 2.5500 हे. राजस्व रिकार्ड में दर्ज है जहाँ पर शासकीय भूमि काफी विस्तृत है इसी का गलत फायदा उठाकर वह उक्त खसरा नंबर से लगा हुआ शासकीय भूमि को भी अतिक्रमण कर अवैध कब्जा कर लिया है जबकि शासकीय भूमि लगभग 0.40 हे. से अधिक है असवन साहू ने बताया की उक्त शासकीय भूमि आबादी भूमि के रूप में लोगों को आबंटित करने योग्य है लेकिन उक्त व्यक्ति ने उसे अवैध बेजा कब्जा कर रखा है जिससे भविष्य में शासन को अपूरणीय क्षति होने की पूर्ण संभावना है तथा शासन के प्रावधानों के तहत गरीबों को आवास हेतु आबंटित किये जाने में वैधानिक कठिनाइयां उत्पन्न होने की पूर्ण संभावना है जबकि ग्राम में अभी भी आवासहीन व्यक्ति निवासरत है अतः कब्ज़ा किए गए शासकीय जमीन से अतिक्रमण को छुड़वाने संबंधित हल्का पटवारी एवं आर.आई. के माध्यम से सीमांकन कराया जाना जनहित में आवश्यक एवं न्यायोचित है इसलिए आवेदन माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की आवश्यक था अतः माननीय न्यायालय से निवेदन है कि उक्त शासकीय भूमि से तत्काल विधिवत सीमांकन कर अवैध कब्जा हटाई जावे तथा उक्त जमीन ग्राम पंचायत को सुपुर्द किये जाने की कृपा करे ताकि भविष्य मे जरुरत मंद लोगो को आबादी भूमि वितरण किया जा सके

Post a Comment

0 Comments