Ticker

6/recent/ticker-posts

Bilaspur: सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा का शतप्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम ,,,,

कोटा, बिलासपुर

जितेन्द्र भास्कर


सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा का शतप्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम ,,,,, 




सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा के परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में वेंकटलाल अग्रवाल (संरक्षक सदस्य सरस्वती शिशु मंदिर कोटा), कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय अग्रवाल (अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर कोटा), विशिष्ट अतिथि वासुदेव रेड्डी (व्यवस्थापक सरस्वती शिशु मंदिर कोटा ),भगवान प्रसाद सक्सेना (सह सचिव सरस्वती शिशु मंदिर कोटा) एवं मनजीत सिंह पवार (प्रबंधकारिणी समिति सदस्य सरस्वती शिशु मंदिर कोटा) के कर कमलों से मां सरस्वती ब्रह्म स्वरूप ओम एवं भारत माता के चलचित्र के समक्ष दीप प्रचलित कर वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई। सभी अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत आया है इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं और अच्छे से अगली कक्षा में मन लगाकर पढ़ाई करें ताकि इसी प्रकार से आपका वार्षिक परीक्षा परिणाम और अच्छा आए और आपके साथ आपके माता-पिता, गुरुजन, गांव ,मोहल्ला एवं प्रदेश का नाम रोशन हो । 


कक्षा अरुण से नित्याश्री पालके का 95% प्रथम, विद्या साहू का 93% द्वितीय, माही साहू का 91.5% कक्षा में तृतीय स्थान रहा।, कक्षा उदय से सृष्टि ताम्रकार का 91.5% प्रथम, ओम साहू का 88%द्वितीय, अनिकेत यादव का 86% के साथ कक्षा में तृतीय स्थान रहा। कक्षा पहली से मान्या गुप्ता का 95% प्रथम, साकेत यादव का 94%द्वितीय, अनुप्रिया टोप्पो का 93%  के साथ कक्षा में तृतीय स्थान रहा। कक्षा दूसरी टीना सोनी का 94% प्रथम, प्रतीक मानिकपुरी का 93% द्वितीय, उपासना सूर्यवंशी का 92% के साथ कक्षा में तृतीय स्थान रहा। कक्षा तीसरी से रौनक यादव का 97.5% प्रथम, वंशिका यादव का 95.5% द्वितीय, अनन्या मिरी का 95 के साथ कक्षा में तृतीय स्थान रहा। कक्षा चौथी से अनन्या साहू का 95% प्रथम, प्रतीक साहू का 94% द्वितीय ,ओम मिश्रा का 91.5% के साथ कक्षा में तृतीय स्थान रहा। कक्षा पांचवी से साक्षी खांडे का 98.5% प्रथम, मयंक साहू का 93.5% द्वितीय, नम्रता जायसवाल का 92.5% का तृतीय, श्रेयांश यादव का 92.5% के साथ कक्षा में तृतीय रहा। कक्षा छठवीं से साक्षी राजपूत का 91.01% प्रथम, पलक अंजुम का 90.3% द्वितीय, प्रतिभा मरकाम का 87.3 प्रतिशत के साथ कक्षा में तृतीय स्थान रहा। कक्षा सातवीं से दीक्षा राजपूत 93.5% प्रथम, देवांशी जायसवाल 84.6% द्वितीय, रोजा बानो का 73.8 प्रतिशत के साथ कक्षा में तृतीय स्थान रहा। कक्षा आठवीं से श्रद्धा यादव का 83.6 प्रतिशत प्रथम, खुशबू साहू का 74.3 प्रतिशत द्वितीय, तृप्ति साहू का 69.5% के साथ कक्षा में तृतीय स्थान रहा। कक्षा नवमी से श्रैजल यादव 87.66% प्रथम, प्रियांशु साहू का 83.66% द्वितीय, तनुश्री खांडे का 83.33% के साथ कक्षा में तृतीय स्थान रहा ।कक्षा ग्यारहवीं से प्रांजल सिंह राजपूत का 71.2 प्रतिशत प्रथम, तान्या विश्वकर्मा का 71% द्वितीय एवं आभा पैकरा का 64% के साथ कक्षा में तृतीय स्थान रहा कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया एवं अखिल भारतीय विद्या भारती संस्कृति ज्ञान परीक्षा में प्रथम आने वाले आचार्य दीपराज साहू को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा ।


परीक्षा परिणाम के पावन अवसर पर सभी छात्र-छात्राएं अभिभावक एवं विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू, प्रधानाचार्य चंद्रेश यादव ,आचार्य में राजकुमार साहू, संतोष कुमार गंधर्व, लक्ष्मी नारायण पांडे, रुक्मणी गंधर्व, श्रीमती आशा गुप्ता, सुख सिंह कैवर्त, मनोरमा गुप्ता, रुपेश मलिक, श्रीमती शोभा चौहान ,श्रीमती जयश्री मित्रा ,श्रीमती अलका राजपूत,  सहदेव यादव,  दीपराज साहू, कुमारी मनीषा यादव, श्रीमती अंजलि पालके, श्रीमती प्यारी मानिकपुरी, श्रीमती लक्ष्मी मानिकपुरी उपस्थित थेl

Post a Comment

0 Comments