Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: राजनांदगांव चौकी चिखली पुलिस द्वारा हत्या के सहआरोपी गिरफ्तार,

राजनांदगांव चौकी चिखली पुलिस द्वारा हत्या के सहआरोपी  गिरफ्तार,

# चिकन पार्ट्री नशे में विवाद कर किया हत्या,

# सिगरेट मांगने पर हुआ था विवाद,

   


         

                प्रार्थी दिनेश साहू पिता स्व0 चतुर राम साहू उम्र 32 वर्ष साकिन क्रबिस्तान के पिछे वार्ड नं0-07 रामनगर ओपी चिखली थाना कोतवाली राजनांदगंाव रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 24.04.2024 के रात्रि करीबन 21ः00 शकरपुर मदरसा मैंदान के पास ईश्वर साहू के घर सामने गली में विवाद को लेकर छोटू राधे उर्फ अविनाश व अन्य के द्वारा लडाई झगडा कर मारपीट करनेे से हाथ मुक्का डण्डा और किसी धारदार वस्तु से वार करने से महेश उर्फ छोटू साहू को सिर व गले में चोट लगने के कारण मृत्यु हो गई, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजिंबद्व कर विवेचना में लिया गया उक्त मामला की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से जानकारी दिया गया, बाद श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जिला राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग, अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा, के दिशानिर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन में टीम गठित कर प्रकरण आरोपी छोटू राधे उर्फ अविनाश व अन्य के पतासाजी की जा रही थी जो मुखबिर की सुचना पर तत्काल शंकरपुर पहूचकर घेराबंदी कर मामले की सहआरोपी, शैलेन्द्र सोनी उर्फ बादी पिता राजू सोनी उम्र 33 वर्ष साकिन शकंरपुर उडिया मौळल्ला हॉल अटल अवास पेण्ड्री, को शकंरपुर में पकडा गया, घटना के संबंध में बारिकी से पुछताछ पर घटना दिनांक को चिकन पार्टी करते हुये शराब के नशे में आरोपी छोटू राधे उर्फ अविनाश से सिगरेट मागने पर मृतक छोटू महेश और उसका दोस्त का छोटू राधे से विवाद होने से छोटू राधे, बादी सोनी, व अन्य साथ मिलकर हाथ मुक्का डण्डा व धारदार वस्तु से मारकर हत्या कर अलग-अलग भाग जाना बताया, अपराध स्वीकार करते हुये घटना मंे प्रयुक्त डण्डा को बरामद कराया। आरोपी बादी उर्फ शैलेन्द्र सोनी के खिलाफ प्रर्याप्त साक्ष्य सबुत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल भेजा गया । घटना में शामील अन्य आरोपीयो का पता तलाश किया जा रहा है। 

           उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी श्री नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुघन टण्डन, आर0 1224 राजकुमार बंजारा, आर0 1616 सिन्धु सिन्हा, आर0 1987 मनोज जैन, आर0 902 अविरल भगत, आर0 1110 अशलम मिर्जा  साईबर सैल से प्र0आर बसंत राव, आर योगेश राठौर, का महत्वपूर्ण योगदान एवं सराहनीय भूमिका रहा है।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे