Ticker

6/recent/ticker-posts

Bilaspur: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने कोटा में मनाई नारद जयंती..वरिष्ठ पत्रकार आर डी गुप्ता का साल श्रीफल से किया गया सम्मान।

जितेन्द्र भास्कर 

बिलासपुर ,कोटा


राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने कोटा में मनाई नारद जयंती..वरिष्ठ पत्रकार आर डी गुप्ता का साल श्रीफल से किया गया सम्मान।


 आरएसएस के पदाधिकारी दिनेश मिश्रा जी भी रहे उपस्थित।




कोटा-- करगीरोड कोटा में आर एसएस के पदाधिकारी वासुदेव रेड्डी ने कोटा में देवर्षि नारद जयंती पर किया आयोजन जिसमे प्रमुख वक्ता के रुप मे वरिष्ठ पत्रकार आर डी गुप्ता जी को प्रमुख रूप से आमंत्रित किया गया था संघ में उपस्थित पदाधिकारियों ने शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। 


आरएसएस बिलासपुर से आदरणीय श्री दिनेश मिश्रा जी बिभाग प्रचार प्रमुख जी ने आरएसएस के गठन से लेकर संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए जोर दिया।


साथ ही प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार आर डी गुप्ता जी ने श्रष्टि के रचयिता ब्रम्हा जी के मानस पुत्र देवर्षि नारद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि तीनों लोकों में देवताओं के प्रमुख सूचनातंत्र के रूप में सृजन का कार्य नारद जी ने किया आदि पत्रकार के रूप में भी नारद जी जाने जाते है।


नारद जी के चित्र पर मुख्यातिथि आर डी गुप्ता जी और वरिष्ठ भाजपा नेता बेंकट लाल अग्रवाल जी, श्री दिनेश मिश्रा जी,वासुदेव रेड्डी जी ने पुष्पगुच्छ चढ़ा कर आरती उतारकर कार्यक्रम की सुरुवात की।


इस अवसर पर संघ के सभी कर्मठ कार्यकर्ता पदाधिकारी गणों के साथ श्री आर डी गुप्ता संपादक -इंडिया क्राइम न्यूज़, वरिष्ठ पत्रकार का साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया वेंकट लाल अग्रवाल संरक्षक सदस्य सरस्वती शिशु मंदिर करगी रोड कोटा, दिनेश मिश्रा जी विभाग प्रचार प्रमुख, वासुदेव रेड्डी जिला जागरण पत्रिका प्रमुख, नीरज पांडे बिलासपुर नगर सोशल मीडिया, पंकज पांडे जिला सोशल मीडिया, अमन प्रकाश विभाग प्रचारक, अजय सूर्यवंशी जिला प्रचार प्रमुख, गोविंद कौशिक संघ प्रचारक, गौतम गुप्ता सह प्रचार प्रमुख, प्रियंक सक्सेना सेवा प्रमुख, प्रदीप गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार हरिभूमि, सुलेश पांडे मंडल महामंत्री कोटा, आदित्य मानिकपुरी सेवा सह  प्रमुख, विष्णु गुप्ता व्यवसायिक, रमेश भट्ट पत्रकार, साकेत शुक्ला, जितेन्द्र भास्कर पत्रकार, राम सजीवन गुप्ता व्यवसाइक, संदीप मिश्रा युवा पत्रकार, आदि बहुत से कार्यकर्तागण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे