लोकेशन बालोद
दीपक देवांगन
गौ अभ्यारण्य योजना की शुरुआत करने पर जताया हिंद सेना और आर्य समाज ने आभार
बालोद छत्तीसगढ़ सरकार के गौ अभ्यारण्य योजना की शुरुआत किए जाने पर हिंद सेना के प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी और आर्य समाज छत्तीसगढ़ सनातन के प्रदेश संचालक राकेश जोशी ने हर्ष जताते हुए दोनों ने संयुक्त रूप से शासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि इस विषय के संबंध में हिंद सेना द्वारा विगत कई वर्षों से गौ रक्षा, सेवा तथा गाय को माता के रूप में संरक्षण हेतु गांव-गांव जन जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है। छत्तीसगढ़ शासन की इस योजना से प्रदेश में हो रही गौ हत्या, तस्करी पर लगाम लगेगी। भविष्य में गोधन सामग्री से विभिन्न गोबर गैस औद्योगिक के साथ, जैविक खाद, डेयरी उत्पाद आदि को बढ़ावा मिलेगा। जिससे प्रदेश के किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने की संभावना है। इस समस्या को लेकर छत्तीसगढ़ आर्य समाज के संचालक राकेश जोशी ने बताया कि आज आधुनिक युग की भाग दौड़ में मानव समाज इतना व्यस्त हो गया है कि गो वंश का पालन सुरक्षा न करके खुले में छोड़ देते हैं। जो हमारे समाज के लिए बहुत शर्मनाक बात है। शासन की इस योजना के क्रियान्वयन से गोवंश को संरक्षण मिलेगा। इस योजना को बनाने और व्यवस्थित तरीके से लाने के लिए हम शासन का आभार मानते हैं। वही तरुण नाथ योगी ने कहा कि पूर्व में भी उनके द्वारा बालोद जिले में चल रहे मवेशी बाजारों में बूढ़े और कमजोर मवेशियों की खरीदी बिक्री पर तत्काल रोक लगाने और खरीदी बिक्री के पूर्व पशु चिकित्सक की उपस्थिति में मवेशियों का फिटनेस रशीद बनाने की मांग की जाती रही है । क्षेत्र में कुछ बाजार की आड़ में तस्करी भी होता रहा है। जिसको लेकर जांच की मांग उठती रही है। शासन प्रशासन से उन्होंने इस दिशा में भी पहल करने की मांग की है। ताकि कमजोर मवेशियों को तस्करी रोका जाए और ऐसे मवेशियों का पालन पोषण सरकार की योजना के तहत हो सके।
0 Comments