डोंगरगढ़ मोहारा चौकी छेत्र के सबसे बड़े लकड़ी तस्कर अमित सिन्हा से राजनादगांव फॉरेस्ट विभाग उड़नदस्ता टीम द्वारा अवैध वसूली ।
मिली सूत्रों से जानकारी ग्राम चैतू खपरी के पास रोड़ किनारे अमित सिन्हा के द्वारा कौहा लकड़ी जो कि प्रतिबधित लकड़ी की कटाई कर रहे थे ।उस दिन रविवार को फॉरेस्ट उड़नदस्ता की टीम वह मौके में पहुच कर अमित सिन्हा को गाड़ी में बैठा कर मोहारा लेकर आये वह उनसे12,000 रूपए की मांग कीए और कार्यवाही नहीं करने की बात कही जिसे अमित सिन्हा द्वारा 8,000 रुपये नगद और 4,000/ रुपए मोबाईल पेमेंड किया हु बताया गया ।
फॉरेस्ट की गाड़ी में बैठ कर आए किसी व्यक्ति के मोबाईल में 4,000 रूपए पेमेंट किया गया बताया
फॉरेस्ट विभाग की गाड़ी में पांच से छः लोग पहुँच कर लकड़ी तस्कर से अवैध वसूली करने वाला यहाँ कौन हैं जिसका नाम अमित द्वारा आजादराज रॉय का नाम लिया जा रहा हैं।और फॉरेस्ट विभाग में कौन से पद में हैं जो फॉरेस्ट विभाग की गाड़ी का दुरुपयोग कर अवैध पैसा वसूली कर रहें हैं।जांच का विषय सवाल क्या ऐसे भ्रष्ट लोगों के ऊपर कार्यवाही होगा।
मोहारा में होटल में बैठ कर आस पास के सभी लकड़ी तस्करों को बात आजादराज रॉय, के द्वारा किया जा रहा था क्या उनसे भी पैसे की मांग किया जा रहा था।
लकड़ी तस्करों को बढ़ावा देने वाला कर्मचारी आजादराज रॉय और उनके साथी फॉरेस्ट की गाड़ी में बैठ कर अवैध वसूली करते हुए।
कार्यवाही होगी या अवैध वसूली करने वाले ऐसे ही घूमते रहेंगें।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments