Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: शाहिद खगेन्द्र कश्यप का पुण्य तिथि आज उनके गृह गाव पंडरीपानी में मनाया गया*

*जिला महासमुंद*


*लोकेशन पिथौरा*


 *संवाददाता राजा बाबू उपाध्याय* 


   शाहिद खगेन्द्र कश्यप का पुण्य तिथि आज उनके गृह गाव पंडरीपानी में मनाया गया*



** आज ही के दिन 28-5-2007 को नक्सलियों का सामना करते हुए पिथौरा सांकरा क्षेत्र के गाव पंडरीपानी के जांबाज सिपाही अमर शहीद श्री खगेंद कश्यप शहादत को प्राप्त हो गए थे अंचल के वीर अमर शहीद श्री खगेंद कश्यप जी का संक्षिप्त जीवन परिचय 

उनका जन्म 19 मई 1978 को निवासी ग्राम- पाण्डरिपानी थाना- साकरा जिला-महासमुंद में हुवा था

पिता- श्री भागीराम कश्यप माता- श्री मति भानूमति कश्यप

वीरवधु- श्री मति प्रेमलता कश्यप 

पद- आरक्षक थाना- मर्दापाल जिला- जगदलपुर ड्यूटीरत थे 

घटना-  शहीद जवान थाना-मर्दापाल जिला-जगदलपुर के घोर नक्सल क्षेत्र में दिनांक 28-5-2007 को क्षेत्र के बीच गस्त सर्चिग के दौरान घटित पुलिस नक्सली मुठभेड़ हो गयी सर्चिग टीम ने मुठभेड़ में दुश्मनों को कड़ी टक्कर दिये कई नक्सली मारे गये किन्तु दुश्मन की गोली से बुरी तरह घायल इस जवान ने अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए  वीरगति को प्राप्त हो गए वीर अमर शहीद को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि वीर अमर शहीद की शहादत को नमन कर गांव के सरपंच आर के साव उनके परिवार के पुनीत कश्यप , पटवारी भागी राम परेश्वर , सहित ग्रामवासी सम्मिलित हुए।

Post a Comment

0 Comments