Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: देवभोग के एम मानु पब्लिक स्कुल को प्रस्तुती देने को पिथौरा के गुरू कुल का न्यौता*

*देवभोग के एम मानु पब्लिक स्कुल को प्रस्तुती देने को पिथौरा के गुरू कुल का न्यौता*


*एम मानु के नारी सशक्तिकरण और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ थीम को सराहा



गरियाबंद -- एम मानु पब्लिक स्कूल के अपने --वर्षो के शैक्षणिक दौर में पहला अवसर था जब कोई गुरूकुल उसके नारी सशक्तिकरण और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ वाले थीम से प्रभावित होकर अपने वार्षिक उत्सव में प्रस्तुति के लिये न्यौता दिया।देवभोग में संचालित एम मानु पब्लिक निजी स्कुल के छोटे छोटे बच्चों की प्रेरणा दायक प्रस्तुति का गृह जिला ही नहीं बल्कि अंतर जिला में भी तारीफ हो रहा है। महासमुंद जिले के पिथौरा ब्लाक के सोनासिल्ली के गुरूकुल में बीते --को हुये वार्षिक उत्सव में कई विधाओं में अपनी प्रस्तुति देकर एम मानु निजी स्कूल ने महासमुंद में भी तारीफ बटोर लिया। स्कूल के संचालक हेमंत मिश्रा और प्राचार्या माण्डवी मिश्रा आरोही,आराध्या, प्राची, श्रेया, हंसिका,स्नेहा,प्रिया, प्रकृति, शिवज्ञा,हिमांशी और अभिनव सहित दस स्कुली विद्यार्थियों को लेकर प्रस्तुति के लिये पिथौरा के गुरूकुल पहुंचे थे। 


*थीम और म्युजिक पर अनेक प्रस्तुति गुरूकुल का मनमोह लिया*


पिथौरा ब्लाक के सोनासिल्ली गुरूकुल में एम मानु पब्लिक स्कूल के दस से अधिक बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नारी सशक्तिकरण थीम पर डांस किया तो वहीं म्युजिक के साथ प्रस्तुती में हनुमान चालीस,सांसों की माला,बंदीश ने गुरूकुल का दिल जीत लिया। म्युजिक वाले प्रस्तुति में तबला पर अभिनव मिश्रा और हारमोनियम पर शिवज्ञा मिश्रा ने खुब तारीफ बटोरे।


*गुरूकुल की और से प्रतिभागी बच्चों को मिला ट्राफी और प्रशस्ती पत्र*


हालांकि गुरूकुल के इस आयोजन में वहीं के बारहवीं के विद्यार्थी प्रतिभागी बने मगर एम मानु पब्लिक स्कूल के छोटे छोटे बच्चे आयोजन का केन्द्र बिन्दु बने थे देवभोग के इस निजी स्कूल के सभी प्रतिभागी बच्चों को गुरू कुल के प्राचार्या ममता मिश्रा और वहां के संचालक मण्डल ने ट्राफी और प्रशस्ति पत्र भेंट कर शुभकामनाओं के साथ तारीफ की है।


*पहली बार  जिले से बहार आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों में दिखा उत्साह*


वहीं एम मानु पब्लिक स्कूल देवभोग के छात्रों को पहली बार ऐसा अवसर मिला है जिसमें उनको अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन करने बहार जाना पडा हो स्कुल के विद्यार्थी पिथौरा के  गुरूकुल के कार्यक्रम में शामिल हुए इस बात को लेकर उनमें भारी उत्साह देखने को मिला।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे