Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से जुड़ा सभी थानों का सी.सी.टी.व्ही. कैमरा ।*

*राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से जुड़ा सभी थानों का सी.सी.टी.व्ही. कैमरा ।*


* जिले के सभी थानों में लगा है नाईटविजन रिकार्डिग वीडियो, ऑडिया सी.सी.टी.व्ही. कैमरा।*


* पुलिस अधीक्षक चेम्बर से थानों की हो रही है निगरानी।*


* प्रत्येक थाना में 06 नग सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगा है जो हर गतिविधि को कैप्चर करता है।*


* सभी सी.सी.टी.व्ही. कैमरा उच्चगुण्वत्ता के हैं जिसमें वीडियो के साथ ऑडियो भी सुनाई देता है।*


* सभी थाना में सी.सी.टी.व्ही कैमरा के साथ यूपीएस एवं टी.व्ही. भी लगा हुआ है।*


* माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परिपालन में पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदत्त जिला राजनांदगांव के 12 थानों में कुल 72 सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगे है।*



  जिला राजनांदगांव के सभी थानों में नाईटविजन रिकार्डिग वीडियो, ऑडिया सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगा है जो सीधे पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के चेम्बर से जुड़े हैं। माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के परिपालन में पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदत्त जिला राजनांदगांव के 12 थानों में कुल 72 सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगे है। प्रत्येक थाना में 01 यूपीएस एवं 01 टी.व्ही. के साथ 06 नग नाईटविजन रिकार्डिग वीडियो, ऑडिया सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगा हुआ है जो सुचारू रूप से संचालित है जिसका वीडियो/ऑडियो रिकार्डिंग लगभग डेढ़ साल तक संग्रहित करने की क्षमता है। थानों में जो भी गतिविधियां हो वह सुरक्षित रहेगी जिसकी आवश्यकता पड़ने पर उपयोग किया जा सकेगा और पारदर्शिता में भी वृद्धि होगी।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments