Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: डोंगरगढ़ हिप्रोटाईज करके ठगी करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह पुलिस के गिरफ्त में

राजनांदगांव थानाः- डोंगरगढ़ हिप्रोटाईज करके ठगी करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह पुलिस के गिरफ्त में


अपराध क्र0- 235/2024

धारा- 420, 34 भादवि0

डोंगरगढ़ पुलिस की एक और सफलता 

हिप्नोटाईज करके ठगी करने वाले अर्न्तराज्यीय  गिरोह पुलिस के गिरफ्त में

सांई भक्त बनकर प्रार्थिया को हिप्नोटाईज करके परिजनों के मृत्यु का भय दिखाकर 330000/-रू0 के आभुषण को ठगी करने वाले 04 आरोपी ठगी के सम्पूर्ण माल व वाहन रथ सहित गिरफ्तार

न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्00न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्


                प्रार्थिया कंचन टेम्भुलकर कालका पारा डोंगरगढ़ जिला राजनांदगंाव ने दिनांक- 24.04.2024 को थाना डोंगरगढ़ में एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक- 13.04.2024 के प्रातः लगभग 10ः00 बजे सांई रथ के साथ 04 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घर के पास आकर चारों आरोपीगण एक राय होकर पुजा-पाठ का ढोंग करते हुये प्रसाद खिलाकर व अगरबत्ती जलाकर पूजा करने तथा पति एवं बच्चों के साथ दिनांक- 26.04.2024 तक कोई गंभीर हादसा होने का भय दिखाकर हिप्नोटाईज (सम्मोहन) करके प्रर्थिया को सांई बाबा में घर में रखे पुरा सोना चांदी पैसा को चढ़ा दो कहने पर आरोपियों के झांसे में आकर प्रार्थिया कंचन टेम्भुलकर घर में रखे सोने का नेकलेस 1, सोने का चैन 2 नग, सोने का टाप्स 2 नग, सोने का झुमका 02 नग किमती- 330000/-रू0 का आभूषण को निकालने पर चारों आरोपीगण द्वारा एक राय होकर ठगी करके महाराष्ट्र अमरावती अपने घर लेकर चले गये थे जिसकी रिपोर्ट होते ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव श्री मोहित गर्ग एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशिष कुंजाम से विवेचना हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त कर दिये गये निर्देशों का पालन करते हुये अज्ञात आरोपियों का पता तलाश किया गया जो पतासाजी दौरान थाना डोंगरगढ़ की पुलिस टीम व सायबर सेल की मदद से आज दिनांक 04.05.2024 को आरोपीगणों को ठगी किये माल व ठगी में इस्तेमाल हुये सांई रथ वाहन क्र0 एमपी 20 एफ 4206 को जप्त किया गया है एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड पर पेश की जायेगी। 


               छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश के किसी भी थाना में सांई रथ में आकर चोरी, लूट या हिप्नोटाईज करके ठगी करने वाले गिरोह के संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज हुआ होगा तो थाना डोंगरगढ़ से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं। आम लोगों से अपील है कि इस प्रकार के ठग गिरोह के झांसे में न आये ऐसे गिरोह कहीं दिखाई देता है तो नजदीकी थाना को सूचित अवश्य करें। 


              उक्त्त आरोपीगण को गिरफ्तार करने में निरीक्षक सी0आर0 चन्द्रा, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, आरक्षक- चमन कुमार साहू, नेहा (अशोक) बंजारे एवं सायबर सेल के प्र0आरक्षक बंसत राव, आरक्षक आदित्य, आरक्षक अवध राम साहू  का विशेष योगदान रहा। 


आरोपीगण का नाम और पता-  

01. अनिल सावंत पिता एकनाथ सावंत उम्र- 34 साल साकिन शे बाजार थाना तिवसा जिला अमरावती (महा0)

02. शरद सावंत पिता गणेश सावंत उम्र- 27 साल साकिन ग्राम माले गांव वार्ड क्र0- 03 थाना कुर्रा जिला अमरावती (महा0)

03. शंकर शेगर पिता बापू राव शेगर उम्र- 38 साल साकिन भानखेड़ खुर्द, वार्ड क्र0- 03, थाना बनडेरा, जिला क्र0- 03, थाना कुर्रा जिला अमरावती (महा0)

04   आकाश सनिचे पिता पंजाब राव सनिजे उम्र 30 साल साकिन मालेगांव वार्ड क्र03 थाना कुर्रा जिला अमरावती 

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे