Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: वि.ख.शिक्षाअधिकारी गुन्डरदेही श्री नवीन यादव द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25प्रारम्भ होने के पूर्व आज दिनांक 11-6-24को संकुल केन्द्र सिकोसा, बेलौदी, हल्दी मोंगरी, माहुद बी,कमरौद,चौरेल के अंतर्गत शामिल सभी प्राथमिक, माध्यमिक शाला प्रधान पाठकों, एवं संकुल समन्वयकों की आवश्यक बैठक हायर सेकेंड्री स्कूल सिकोसा मे आयोजित की गयी।

बालोद -सिकोसा

12/06/24

लोकेशन -सिकोसा 



वि.ख.शिक्षाअधिकारी गुन्डरदेही श्री नवीन यादव द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25प्रारम्भ होने के पूर्व आज दिनांक 11-6-24को संकुल केन्द्र सिकोसा, बेलौदी, हल्दी मोंगरी, माहुद बी,कमरौद,चौरेल के अंतर्गत शामिल सभी प्राथमिक, माध्यमिक शाला प्रधान पाठकों, एवं संकुल समन्वयकों की आवश्यक बैठक हायर सेकेंड्री स्कूल सिकोसा मे आयोजित की गयी। बैठक मे शाला,की सम्पूर्ण साफ सफाई पर विस्तृत चर्चा की गई ।विद्यालय प्रारंभ होने के पूर्व समस्त तैयारी सुनिश्चित की जाए।विद्यालय प्रारंभ होते ही शाला प्रवेशोत्सव,की तैयारी की जानी है जिसमे बच्चो को पुस्तक गणवेश के साथ न्योता भोज भी दिया जाना है। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे जैसे मध्यान्ह भोजन,न्योता भोज कैलेंडर ,जाति व निवासी प्रमाणपत्र बनाने,जर्जर भवन ,वृक्षारोपण, बिजली बिल,छात्रवृत्ति समस्त पंजीसंधारण,पाठ्यपुस्तक व गणवेश विरतण,अवकाश नियम,बच्चों का ग्रेडवार चिंन्हाकंन,एवं अन्य जरूरी सभी बिंदुओं पर उपस्थित प्रधानपाठकों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। उक्त मीटिंग मे वि.ख.शिक्षाअधिकारी के साथ सहा.वि.शि.अधि.श्रीमती श्रद्धा ठाकुर और के.आर.साहू व सभी समन्वयक उपस्थित रहे।


रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन के साथ

Post a Comment

0 Comments