लोकेशन बालोद
संजय कुमार
स्वच्छ धरा समिति,छत्तीसगढ़ के प्रदेश संरक्षक सुप्रसिद्ध नाड़ी वैद्य बिरेन्द्र देशमुख के मार्गदर्शन पर 67वें सप्ताह में ग्राम बोरसी भाटा के तालाब की साफ-सफाई कर सड़े गले दुर्गंधयुक्त कचरे को तालाब परिसर से बाहर निकालकर एक स्थान पर एकत्रित किया।जिसे नगर निगम प्रशासन की टीम वाहन से उठाकर ले गई। नगर निगम प्रशासन हमारे इस सेवा कार्य को देखकर हमें आश्वस्त किया कि हर शनिवार को नगर निगम प्रशासन का अमला आकर तालाब की हमेशा सफाई करता रहेगा। इसके लिए स्वच्छ धरा समिति,छत्तीसगढ़ के संस्थापक एंव प्रदेश अध्यक्ष नवनीत हरदेल ने नगर निगम प्रशासन को धन्यवाद दिया।स्वच्छ धरा समिति, छत्तीसगढ़ का उद्देश्य "हरा भरा,स्वच्छ धरा" है।यानि हमारी धरा(पृथ्वी) सदा पेड़ पौधों से हरा-भरा और साफ सुथरा स्वच्छ रहे। समय-समय पर स्वच्छ धरा समिति, छत्तीसगढ़ की टीम पौधरोपण भी करती आ रही है।इस पुनीत कार्य में स्वच्छ धरा समिति छत्तीसगढ़ के संस्थापक एंव प्रदेश अध्यक्ष नवनीत हरदेल,कुंंवर सिंह, भानुशंकर बेलचंदन,सुरेंद्र साहू,भानुसिंह साहू,सुधीर गढ़वाल,उमेेद साहू,मोनिका साहू एंव अन्य समिति के लोग शामिल हुए।
0 Comments