Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: भिलाई सुपेला,निवासी हेमा साहू, खिलेश्वर प्रसाद साहू ने अपने लाड़ले सुपुत्र दिव्यांशु साहू के जन्मदिन पर स्वच्छ धरा समिति,छत्तीसगढ़ की टीम के साथ शिव हनुमान मंदिर परिसर,मुक्तिधाम दुर्ग में आम का पौधारोपण कर अपने सुपुत्र का जन्मदिन मनाया एंव पौधे की उचित देखभाल की जिम्मेदारी भी ली

लोकेशन बालोद

दीपक देवांगन


भिलाई सुपेला,निवासी हेमा साहू, खिलेश्वर प्रसाद साहू ने अपने लाड़ले सुपुत्र दिव्यांशु साहू के जन्मदिन पर स्वच्छ धरा समिति,छत्तीसगढ़ की टीम के साथ शिव हनुमान मंदिर परिसर,मुक्तिधाम दुर्ग में आम का पौधारोपण कर अपने सुपुत्र का जन्मदिन मनाया एंव पौधे की उचित देखभाल की जिम्मेदारी भी ली


इसी कड़ी में स्वच्छ धरा समिति छत्तीसगढ़ की टीम ने शिव हनुमान मंदिर ,शिवनाथ नदी,मुक्तिधाम,दुर्ग में साफ-सफाई कर फूल के पौधे का पौधारोपण किया।इसके पश्चात स्वच्छ धरा समिति की टीम लगातार 6वें सप्ताह से शिवनाथ नदी पर चल रहे पत्रिका अमृतम जलम अभियान पर शिवनाथ नदी की साफ-सफाई में भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया। नवनीत हरदेल ने कहा कि हमारी स्वच्छ धरा समिति की टीम चाहती है कि नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री जी अपने कार्यकाल में हमारी समिति के उद्देश्य "हरा भरा,स्वच्छ धरा" को ध्यान में रखते हुए अपना कार्यकाल पूर्ण करें।

इस अवसर पर स्वच्छ धरा समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष नवनीत हरदेल,भिलाई अध्यक्ष सुरेंद्र साहू,उमेद साहू,श्वेता जैन,सरोज टहनगुरिया,सुभद्रा साहू,गोपाल चोपकर, सुधीर गढ़वाल, भानुसिंह साहू,उपासना साहू,ललित उपाध्याय,लता उपाध्याय शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments