Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: डोंगरगढ़ तहसील बना ,भ्रष्टाचार करने का अड्डा

डोंगरगढ़ तहसील बना ,भ्रष्टाचार करने का अड्डा



बंटवारे ऋण पुस्तक ,आदेश की कॉपी जैसे कामों के लिए मोटी रकम की मांग करते हैं।

नायाब तहसीलदार विजय साहू,बाबू,चपरासियों से करवाते हैं अवैध वसूली ढारा, शिवपुरी के किसानों ने लगाए आरोप,किसानों से पैसा मांग करते है पैसा नहीं देने पर  किसानों को घुमाते तहसील ऑफिस की चक्कर लगवाते हैं।

  , पीड़ित किसानों द्वारा मांग किया हैं ऐसे घुसखोर नायाब तहसीलदार पर जल्द से जल्द कार्यवाही हो या यहाँ से हटाया जाए,और उनके इस काम मे सहयोग करने वाले बाबू,चपरासी पर कार्यवाही हो,



इस विषय मे नायाब तहसीलदार विजय साहू से अपनी पक्छ व मीडिया के द्वारा उनसे बात करने की कोशिश की गई जिससे मीडिया के भाइयों से कोई बात नहीं करने और मीडिया के लोगों से बचते नजर आए।


तहसीलदार मुकेश ठाकुर के सुस्त रवैया जामरी अवैध ईट भट्टे की शिकायत किए हुए 15 दिन बीत गए अभी तक नहीँ हुआ कोई कार्यवाही

एस डी एम के साथ अवैध खनन की कार्यवाही करने के लिए 10 बजे रात में जा सकते हैं।किंतु यहाँ ईट भट्टा में कार्यवाही करने की समय नहीं।

बड़े नेताओं के इसारे से होती है कार्यवाही।जनता अधिकारी के पास जाने से पहले नेताओं के दहलीज के बाद आते हैं अधिकारी के पास,

 अवैध ईट भट्टे  कार्यवाही नहीं करना अधिकारियों की मिलीभगत को दर्शाती हैं।


15 दिन हुए शिकायत कीए अभी तक कोई कार्यवाही नहीं

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments