Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: राजनांदगांव डोंगरगढ़ से कटघोरा रेलवे लाइन में भूमि अधिग्रहण के पहले किसानों को एक सदस्य को नौकरी व उचित मुआवजा हेतु कलेक्टर मांग

राजनांदगांव डोंगरगढ़ से कटघोरा रेलवे लाइन में भूमि अधिग्रहण के पहले किसानों को एक सदस्य को नौकरी व उचित मुआवजा हेतु कलेक्टर मांग

 


        2018 से डोंगरगढ़ से कटघोरा रेलवे लाइन बनाई जानी है और राजपत्र में प्रकाशित 2018 के अनुसार जिस किसान की जमीन रेलवे लाइन में जा रहा वे किसानों के परिवार को एक सदस्य को राज्य सरकार व केन्द्र सरकार रेलवे में सरकारी नौकरी दिया जाय व उचित मुआवजा दिया जाए उसके बाद डोंगरगढ़ से कटघोरा रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण किया जाय। क्योंकि 2018 से डोंगरगढ़ कटघोरा रेलवे लाइन का भूमि पूजन के बाद से जिन किसानों के खेत से रेलवे लाइन जा रहा है वहां का रजिस्ट्री व फौती को सरकार 7साल तक रोक कर रखी है  इन 7साले में काई किसानों के घर में बंटवारा व बहुत सारे किसानों ने बोर खनन भी किये और कही पर मकान निर्माण भी हो गया है  ।

 न डोंगरगढ़ कटघोरा रेलवे लाइन के भूमि अधिग्रहण के पहले किसानों के खेत का फिर से नया सर्वे कर उचित मुआवजा राशि व किसानों के परिवार को एक सदस्य को नौकरी दिया जाए।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments