Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: जोनस्तरीय बुनियादी भाषा व गणित की कौशल आधारित प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

*जोनस्तरीय बुनियादी भाषा व गणित की कौशल आधारित प्राथमिक शिक्षकों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ।      



 दुर्गूकोन्दल। मूलभूत भाषा व गणितीय कौशल आधारित प्राथमिक शिक्षकों का जोनस्तरीय चार दिवस  प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। विकासखंड दुर्गूकोन्दल के जोन क्रमांक 2 दुर्गूकोन्दल के अंतर्गत संकुल केंद्र -मेडो ,कोदापाखा , दुर्गूकोन्दल के 120शिक्षकों को मूल भाषा व गणित कौशल के संबंध में मास्टर ट्रेनर किशोर कुमार विश्वकर्मा, शंकर दास नागवंशी,बलराम भोयर,ने  प्रशिक्षण दिया गया है जिसमें कक्षा पहली दूसरी व तीसरी के बच्चों को सन् 2026- 27 तक मूलभूत भाषा व गणितीय कौशल में दक्ष करने हेतु शिक्षकों को पाठ्य पुस्तक, शिक्षक संदर्शिका व अभ्यास पुस्तकों के माध्यम से किस प्रकार से शिक्षकों को कक्षावार शिक्षण कार्य करवाना है इस संबंध में में विस्तार से जानकारी देते हुए शिक्षकों को  डेमो के माध्यम से अभ्यास करवाया गया जिसमें शिक्षकों ने बच्चों को मूलभूत कौशल में दक्ष  किस प्रकार  करना है इस प्रशिक्षण के माध्यम से बारिकी से सीखा, साथ ही साथ बच्चों  में बहुभाषिता का विकाश,बहुकक्षा शिक्षण, पुस्तकालय  का अधिक से अधिक कैसे‌ बच्चो को सीखने -सिखाने करें शिक्षक को विभिन्न विधियां पर भी इस प्रशिक्षण के माध्यम से चर्चा किया गया तथा बच्चों को 21वीं सदी के कौशल व शिक्षक विधि हेतु नवाजतन कार्यक्रम पर विस्तार चर्चा करते हुए नवाजतन के कार्यक्रम को अपने स्कूल के अध्यापन में  किस प्रकार से लागू किया जा सकता है विस्तार से चर्चा कर जानकारी प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments