*अयोध्या धाम में श्री रामलला के दर्शन कर विकास खण्ड दुर्गुकोंडल के तीर्थयात्री हुए भावविभोर, श्री रामलला दर्शन योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।*
दुर्गूकोंदल ।रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत आज विकास खण्ड दुर्गुकोंडल के 06 वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा के पश्चात सकुशल वापस लौट आए। इस दौरान सभी तीर्थयात्री अयोध्या में भगवान श्री रामलला के दर्शन से अभिभूत होकर शासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के लिये आभार प्रकट किया।
अयोध्या धाम के दर्शन कर लौटे विकासखंड दुर्गुकोंडल के ग्राम हाटकोदल निवासी दरबूराम कोसमा जगदीश पटेल, युवराज पटेल, मोहन सिंह ठाकुर, ललित हिडको,गैदसिह पटेल ने बताया कि सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुण्य धरा काशी में भगवान विश्वनाथ के दर्शन किए, इसके बाद अयोध्या धाम में भगवान श्री रामलला के। साथ ही गंगा आरती में भी शामिल होने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई और तीर्थ स्थलों में अच्छे से घूमने और दर्शन करने का मौका मिला। तीर्थ यात्रियों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की इस पहल के लिए बारंबार आभार व्यक्त किया। साथ ही स्थानीय प्रशासन जनपद पंचायत दुर्गुकोदल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेंद्र बंजारे एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारी आर डी ठाकुर का भी आभार करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे ग्राम पंचायत निवास हाटकोदल से कांकेर तक आने जाने की निशुल्क व्यवस्था शासन की ओर से की गई थी जिसके लिएउन्होंने आभार व्यक्त किया एवंआशा व्यक्त करते हुए कहा कि आगे भी राज्य सरकार नागरिकों को ऐसे ही तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगी।
0 Comments