Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: महावीर सेवा समिति कोमाखान एवं एम.जी.एम. हॉस्पिटल के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर*

*महावीर सेवा समिति कोमाखान एवं एम.जी.एम. हॉस्पिटल के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर*


ब्यूरो रिपोर्ट महासमुन्द छग 

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*▪️325 लोगों ने इलाज के लिए कराया पंजीयन*

*▪️125 मरीजों को निःशुल्क चश्मा प्रदान कर 55 मरीजों का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन*







स्व.सेठ जेठमल जैन कोमाखान की स्मृति में परिवारजनों की प्रेरणा से महावीर सेवा समिति कोमाखान एवं एम.जी.एम हॉस्पिटल रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 26 जून को जैन भवन कोमाखान में विशाल नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

संस्था के सदस्य नितिन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि नेत्र परीक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य आंख के मरीजों को समय से पूर्व उनकी परेशानियों की पहचान कर उन्हें जागरूक कर निश्चित समय से उनका इलाज करवाना था।

इस शिविर में 25 से भी अधिक गांव के 325 लोगों ने पंजीयन कराकर भाग लिया,जिसमें 125 लोगों को जांच कर निःशुल्क चश्मा प्रदान किया गया एवं 50 से अधिक मरीजों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चयनित कर शिविर पश्चात एम.जी.एम. हॉस्पिटल रायपुर ले जाया गया जहां उनका ऑपरेशन करने के पश्चात संस्था के वाहन से उन्हें पुनःशिविर स्थल पर पहुंचाया जाएगा।

शिविर का शुभारंभ तहसीलदार कोमाखान हरीश ध्रुव,थाना प्रभारी कोमाखान शैलेंद्र नाग,जैन समाज के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन,सचिव सुरेश जैन,भाजपा मंडल अध्यक्ष भेखलाल(सागर) चंद्राकर,ज्वाला जी सेवा समिति के प्रमुख अजय अग्रवाल,भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दुबेलाल साहू,राजा थियेंद्र प्रताप,रानी अनुभा सिंह,भाजपा नेता नवीन पटेल,कलाराम नायक,गोपाल किशन पटेल,जैन समाज के सदस्य शंकरलाल सकलेचा,संतोष जैन,नरेंद्र जैन,मनीष सुराना,रवि बरमेचा,कवि राकेश जैन खरियार रोड,चिकित्सक अरुण शुक्ला,चिकित्सक साहू सर,पंडित अनिल द्विवेदी, शिवनारायण वैष्णव एवं शिविर के आयोजक परिवार के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

महावीर सेवा समिति के सहयोगी नरेंद्र जैन,पंकज जैन,सुशील चंद्राकर,छोटू बरडिया,हिरेंद्र उपाध्याय,भूपेंद्र साहू,गुलशन सुरमनी,सोमनाथ चंद्राकर,केशव पटेल,भुनेश्वर साहू,देवनारायण साहू,कपूर साहू,छगन सेन आदि का शिविर की सफलता में प्रमुख योगदान रहा।

एमजीएम हॉस्पिटल संस्था की ओर से डा.मारीशा,रमेश कुलदीप,उमाशंकर पटेल एवं पैरामेडिकल टीम के 15 सदस्यों ने इस शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान की।

नेत्र परीक्षण शिविर में आए मरीज एवं उनके परिजनों ने महावीर सेवा समिति के सेवाभावयुक्त इस आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा कर खूब सराहना की शिविर के दौरान समिति की ओर सभी लोगों के लिए चाय,नाश्ता भोजन इत्यादि की व्यवस्था की गई थी।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे