*प्रदेश सरकार का राजस्व पटवारी संघ ने जताया आभार*
दुर्गूकोंदल ।सरकार ने पटवारियो कि हडताल करने के लिये जो आशवासन राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ को दिया था। उसे पूरा करने तीन महीने का समय मागा था पर सरकार ने दो दिन मे ही संगठन कि कुछ मागो पर अमल करना शुरु कर दिया है राजस्व पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष जय कश्यप, कार्यकारी अध्यक्ष संजय यादव, जिला सचिव रिजावान खान कोषाध्यक्ष चयन कृष्णा सरकार ने बताया है कि अब आम नागरिको और ग्रामीणों को छोटे छोटे त्रुटि होने पर भानुप्रतापपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय जाना नही पडेगा और सभी त्रुटियाँ तहसील कार्यालय दुर्गूकोन्दल मे ही हो सकेगे जिससे तहसील के दूर दराज के किसानो को इन कार्यो के सुधार के लिये भानुप्रतापपुर जाना नही पडेगा और साथ ही वन अधिकार पत्रकधारी हितग्राहियो के लिये भी सुखद सामाचार है उनके भी छोटे छोटे लिपिकीय त्रुटियाँ के सुधार के लिये जिला कलेक्टर कार्यालय जाना नही पडेगा और उनके फौती नामातरण और बटवारा कार्य भी तहसील कार्यालयो मे ही हो सकेगे जिससे आम जनता के साथ ही साथ पटवारीयो को भी सहुलियत होगी क्योंकि इन्हे भी सभी प्रकरणो के सुनवाई के दौरान पटवारीयो को भी SDM न्यायालय या कलेक्टर कार्यालय मे उपस्थित होना होता था। जिससे उनके हल्के के कार्य भी प्रभावित होते थे और किसानो कि भी शिकायते रहती थी जिनका अब समाधान होगा। सरकार ने हमारे संगठन कि मागो को अतिशीघ्र मानने कि शुरुआत कि है उसके लिये हम उनके शुक्रगुजार है और सभी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिन्ट मीडीया का भी बहुत बहुत शुक्रिया कि उन्होने हमारे हडताल के हर बात को सरकार तक पहुचाने मे मदद कि जिससे हमारे संगठन कि मागो पर शासन त्वरित कार्यवाही करना शुरू कर दिया जिसके लिए संघ के द्वारा सरकार के प्रति आभार व्यक्त की गई है।
0 Comments