Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना:32 जोड़े परिणय सुत्र में बंधे*

*मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना:32 जोड़े परिणय सुत्र में बंधे*

*योजना का मुख्य उद्देश्य कमजोर परिवारों  की कन्याओं के विवाह के लिए आर्थिक सहायता करना*





दुर्गूकोंदल| दुर्गूकोंदल ब्लॉक मुख्यालय में  दिन- शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह ब्लॉक स्तर दुर्गूकोंदल मुख्यालय में विवाह कार्यक्रम आयोंजन किया गया। बाजार मंडी प्रांगण दुर्गूकोंदल में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह आयोजन कर वर वधुओ को मंगल दांम्पत्य जीवन हेतु आशीर्वाद देने पहुँचे। कार्यक्रम के मुख्यतिथि जनपद अध्यक्ष संतो दुग्गा थीं, अध्यक्षता जनपद सदस्य एवं महिला विकास विभाग सभापति जोहन गावड़े़ ने किया।  मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष संतो दुग्गा ने निर्धन कन्या विवाह कार्यक्रम में वरवधु एवं आम नागरिकों को सम्बोधित करते कहा कि योजना के अंतर्गत निराश्रित, निर्धन कन्या/विधवा/परित्यक्ता के सामूहिक विवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने की योजना तैयार कर वर्ष 2006 में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के नाम से प्रारम्भ की गई, इस योजना का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याओं के विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। महतारी वंदन योजना, महतारी जतन योजना, इनमें से और एक योजना है, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना। इस योजना के तहत सरकार द्वारा उन लोगों को सहायता प्रदान किया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। ऐसे परिवार की बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जाता है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों की बेटियों को विवाह के लिए सरकार सहायता राशि प्रदान करती है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना कमजोर, आर्थिक परिस्थितियों वाले परिवारों की बेटियों के हाथ पीले कर माता-पिता के आर्थिक बोझ को कम कर रही है, जिनके घर में बेटियां होती है, उनके माता-पिता को बेटी की शादी योग्य उम्र होते ही चिंता सताने लगती है। हर मां-बाप का सपना होता है कि उनकी बेटी की शादी धूमधाम से हो, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण सपना अधूरा रह जाता है। ऐसे में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से हजारों परिवारों के माता-पिता के आर्थिक बोझ को कम कर उनकी चिंता दूर कर रही है। इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा 50हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है जिससे वर वधुओं का विवाह करवाया जाय। जिसमें  उपहार सामग्री प्रति जोड़ा व्यय किया जाएगा। जिसमें वर-वधू के कपड़े, श्रृंगार सामग्री, जूते-चप्पल, चुनरी, साफा, मंगलसूत्र, इत्यादि सामग्री तथा अन्य आवश्यक सामग्री, जैसा क्रय समिति उचित समझे अनुसार व्यय किया जाएगा। वही 21 हजार रुपये वधु को ड्राफ्ट या फिर बैंक खाते के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। वैवाहिक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सतीश लाठिया, पूर्व बस्तर संभाग संगठन मंत्री विधान चंद्रकार , जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विजय मंडावी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौतम उइके, साथ में संतोष वाजपेयी, मंडल अध्यक्ष पीलम नरेटी, देवेंद्र टेकाम, राधा जैन, अशोक जैन, रुपोतिन आचाला, विजय पटेल, शकुंतला नरेटी, सिरो कोमरे, रीना नरेटी,पार्वती शोरी,भाजपा जिला युवा मोर्चा मंत्री रामचंद्र कल्लो, मंडल महामंत्री फूलसिंह मंडावी, इशु जनक आरदे, विकास राजु नायक, सोमल जैन, धनराज टांडिया, रघुनाथ मंडावी, टिकेश्वर रावटे, पुनारद दास, ग्राम पटेल लालजी दुग्गा, सहित वर वधु के परिवार एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और वर वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किये ।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे