Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: कटघोरा बी.एम.ओ को आखिर हटाया गया, लेकिन विभागीय कर्मचारियों द्वारा बचाने का कवायद तेज... प्रभारी बाबू मन्नू पाल कंवर ने बुलाया आपात बैठक।*

*कटघोरा बी.एम.ओ को आखिर हटाया गया, लेकिन विभागीय कर्मचारियों द्वारा बचाने का कवायद तेज... प्रभारी बाबू मन्नू पाल कंवर ने बुलाया आपात बैठक।*



*क्या बैठक की जानकारी डॉ रंजना तिर्की के संज्ञान में हैं।*


*मन्नू पाल कंवर कथित बाबू कोई बड़ा भ्रष्टाचार तो नही किया।*

एदो- दो जान गया उसका परवाह कथित बाबू को जरा भी नहीं।            

  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा के बीएमओ को हटाने के बाद कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र के मन्नू पाल कंवर बाबू के नेतृत्व में ब्लॉक के सभी कर्मचारियों का आपातकाल बैठक रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में बुलाया गया है।

ज्ञात हो कि कोरबा कलेक्टर ने कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो व्यक्तियों का सर्पदंश से मौत हो गया था जिसके बाद ग्रामीणों ने कटघोरा के शहीद वीर नारायण सिंह चौक पर चक्का जाम कर दिया था, कोरबा कलेक्टर श्री अजीत वसंत जी ने अपने सूझ बूझ का परिचयात्मक  देते हुए जनहित में ध्यान देकर तत्काल प्रभाव से कटघोरा बीएमओ की हटाया।


जिस पर कटघोरा एसडीएम ने मृतको के परिवार को मुआवजा और बीएमओ को जांच उपरांत हटाने का कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था। जांच उपरांत लापवाही पाए जाने पर कटघोरा बीएमओ को हटाकर डॉक्टर रंजना तिर्की को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जिम्मेदारी सौंप गया है, इस खबर को हमारे चैनल/पोर्टल पर आई.बी.एन- 24 ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया है।


रविवार को अचानक बैठक बुलाने से सभी कर्मचारी यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि नया बीएमओ सभी कर्मचारी को परीकचायात्मक बैठक लेंगी और कोई नया कार्ययोजना बनाकर सभी कर्मचारियों को दिशा निर्देश मिलेगी। किंतु यहां किसी प्रकार का नवनियुक्त खंड स्वास्थ्य अधिकारी का कोई जिक्र नहीं किया गया है बैठक के विषय गोपनीय रखा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा मन्नू पाल कंवर क्लर्क नहीं है मुख्य बाबू पैकरा जी है किंतु सर्वोच्च कमान मन्नू पाल बाबू संभाल रहे हैं। खंड स्वास्थ्य अधिकारी रुद्रपाल सिंह के जाने से वर्तमान बाबू का काम देख रहे मन्नू पाल बाबू का पद खतरा में नजर आ रहा है। या व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया हो जिसको छुपाने के लिए ब्लॉक के सभी कर्मचारियों को मोहरा बनाकर अपना उल्लू सीधा कर रहा हो।

इस इस सम्बंध में आंदोलन कारी लोगो से औऱ परिवार के लोगो से चर्चा किया तो उन्होंने बतलाया कि यदि बीएमओ को बचाने का प्रयास किया गया तो फिर हम सड़क का लड़ाई सड़क पर लड़ेंगे, मामले की जानकारी के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जी से संपर्क किया गया पर संपर्क नही हो पाया।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे