*खेत जा रही महिला पर भालू ने किया हमला, विभाग जारी किया एलर्ट*
दुर्गुकोंदल। मांझी पारा हाटकोंदल की दोपहर में खेत जा रही महिला पर भालू ने हमला कर घायल कर दिया। इनका उपचार चल रहा है।
परिसर हाटकोंदल में अमरोतीन कचलाम(28) पति नरोत्तम कचलाम शनिवार को दोपहर में अपने खेत जा रही थी। तभी पीछे से एक भालू ने हमला कर दिया इसी दौरान एक बाइक सवार पीछे देखा भालू हमला कर रहा है हार्न बजाया जिससे भालू भाग गया। महिला के पीठ और पेट में भालू के नाखून से जख्म हो गया है। फारेस्ट गार्ड दुर्गेश देवांगन ने बताया महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दमकसा में इलाज कराया गया है। महिला को रेबीज और टिटनेस लगाया गया। खतरे से बाहर है। फारेस्ट गार्ड दुर्गेश देवांगन, तेजभान सोरी कलवर एवम मितानीन मिथलेश्वरी हिडको ग्राम हाटकोंदल के द्वारा रात्रि 10 बजे प्राथमिक स्वास्थ केंद्र दमकसा ले जाकर उपचार कराया है।दुर्गुकोंदल वन परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश नेताम ने बताया महिला का उपचार कराया गया है। इलाके में भालू आने की खबर आने के साथ लगातार क्षेत्र में मुनादी कराकर लोगों को एलर्ट रहने को कहा गया है। और भालू को कोई छेड़छाड़ नहीं करने को कहा गया है।
0 Comments