­

Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: आज किसान सहकारी विपणन समिति मर्यादित गुंडरदेही पंजीयन क्रमांक 58 के वार्षिक साधारण सभा वर्ष 2023 - 24 का आयोजन किया

बालोद 

लोकेशन -गूडरदेही 

तारीख 30/08/24











आज किसान सहकारी विपणन समिति मर्यादित गुंडरदेही पंजीयन क्रमांक 58 के वार्षिक साधारण सभा वर्ष 2023 - 24 का आयोजन किया और यह संस्था की 42 वी आम सभा है । संस्था के वार्षिक साधारण सभा की सूचना डाक पत्र के माध्यम से विषयों की जानकारी दिया गया जिसमें वर्ष 2023- 24 के लेखा पत्र  की स्वीकृति वर्ष, 2023 -24 के स्वीकृत बजट में  आधिम्य एवं कमी स्वीकृति, आगामी वर्ष 2024- 25 की अनुमानित आय व बजट का अनुमोदन एवं वित्तीय पत्रक वर्ष 2024- 25 का  लेखा पुस्तकों का अंकेक्षण सहकारिता विभाग में करने का प्रस्ताव अनुमोदन किया गया।  इस आम सभा में पीके मेश्राम उप पंजीयक सहकारी समिति, सोमेंद्र साहू प्रबंधक सहकारी,प्रमोद जैन पूर्व अध्यक्ष सहकारी समिति,  चंद्राकर जी, रोशन लाल अमृत , बाला राम साहू, हेमलाल साहू, देव कुमार साहू, मोहित राम साहू ,श्रीमती कुसुम बाई जैन , दीपक साहू, प्रताप जैन, गुड्डू साहू  विशेष रूप से के के राजू चंद्राकर ,रविंद्र त्रिपाठी,वीरेंद्र साहू ,हरदेव लाल सर्वा ,मदन साहू ,नेतराम सिन्हा,शशि साहू,पंचम देशमुख ,बंशी सोनकर, मोती ठाकुर, भीखम ठाकुर,जनक पटेल ,सुंदर सोनकर,मोहन साहू ,पलट निषाद, नंद कुमार शुक्ला ,एवम सेवा सहकारी समिति के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। प्रमोद जैन जी ने बताया की संस्था के पास 29 शासकीय उचित मूल्य दुकान है जिसमें दो शहरी क्षेत्र एवं  27 ग्रामीण क्षेत्र में संचालित है एवं स्वयं का व्यवसायिक परिसर है जिसमें 6 दुकान है जिसे किराए पर आवंटन किया गया है और यही संस्था के  मुख्य आय का साधन है एवं शासन के दिशा निर्देशानुसार निशुल्क चावल वितरण योजना वर्ष 2018 तक बढ़ा दिया गया है। केंद्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से हम चाहते हैं की मार्केटिंग सोसायटी अपने आय का स्रोत बढ़ाएं जिसके लिए जन औषधि केंद्र खोले जाने हैं जिसमें पहले जन औषधि केंद्र कलंगपुर में खोला गया है और आगे भी कई जगहों को चिन्हांकित करके ये जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे । तथा हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं लोगों तक पहुंच सके। प्रबंधक श्री सोमेंद्र साहू ने आय  व्यय एवं अनुमानित बजट रखा साथ ही इस समिति में लगभग 12 लाख 30 हजार शुद्ध आय होना बताया तथा इस संस्था में 70लाख  रुपए सरकारी योजनाओं का आना बाकी है साथ ही लगभग एक करोड़ से ऊपर एफ डी आर इस संस्था में पूर्व अध्यक्ष श्री प्रमोद जैन द्वारा एफडीआर कराया गया था जिसे 10 लाख बढ़कर  एक करोड़ 11  लाख रुपए किया गया है तथा साधारण सभा में आए हुए शेयर धारक सदस्य से सुझाव एवं किसी प्रकार की जानकारी लेना हो तो कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं इस संबंध में वीरेंद्र साहू ने बताया कुल कितना इस वर्ष लाभ हुआ है श्री धीरज जी साहू जी ने मिट्टी तेल नहीं मिलने की बात कही  हरदेव सार्वा ने संस्था को बधाई देते हुए जो कांप्लेक्स निर्माण किया गया है और संस्था को ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए सभी को बधाई दी। किलेपार के प्रदीप साहू ने अपनी बात रखी मोहन निषाद ने राशन दुकान के समय को 2:00 बजे से बढ़कर 3:00 बजे तक करने की बात कही। प्रताप जैन ने सेवा सहकारी समिति को और कितने  जन औषधि केंद्र और खुलेगा इस बारे में जानकारी मांगी गई सभी का उत्तर पूर्व अध्यक्ष प्रमोद जैन ने एवं प्राधिकृत अधिकारी ने जवाब दिया जिससे सभी लोग संतुष्ट हुए।इस प्रकार  2023 24 का बजट सर्व सहमति से पारित किया गया। सभी शेयर धारकों को बोनस के रूप में प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया इस कार्यक्रम में लगभग 250 लोग उपस्थित थे सभा का संचालन दिलीप कुल्हारे ने किया एवम आभार प्रदर्शन मोहित साहू ने किया अंत मे सभी लोगो ने भोजन ग्रहण किया।


रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे