Ticker

6/recent/ticker-posts

KONDAGAON: हायर सेकेंडरी स्कूल से कीमती सामान गायब शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर

 हायर सेकेंडरी स्कूल से कीमती सामान गायब शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर 



विभाग लंबे समय से मौन साधे हुए हैं



कोंडागांव---बांसकोट में हायर सेकेंडरी स्कूल से प्रोजेक्टर बैटरी एलईडी चोरी होने के मामले को लेकर पालकों में भारी आक्रोश दिखा। पालकों ने यहां प्राचार्य अमर सिंह नेताम के समक्ष आक्रोश व्यक्त करते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कराने की मांग की किंतु इस संबंध में प्राचार्य के द्वारा असमर्थता जताए जाने से पालक और आक्रोशित हुए तथा मामले की शिकायत कलेक्टर से करने की बात कही गई। ग्रामीणों ने बताया कि यहां बंद कमरे से अजीबोगरीब ढंग से प्रोजेक्टर बैटरी एवं एलईडी की चोरी गत वर्ष हुई थी  मामले की शिकायत विभाग  के उच्च अधिकारियों से की जा चुकी है साथ ही पुलिस चौकी प्रभारी के पास भी शिकायत  किया गया था किंतु चौकी प्रभारी के द्वारा विधिवत आवेदन नहीं दिए जाने की बात  कह कर एफआईआर दर्ज  नही किया गया,  जिससे मामला ठंडे बस्ते में चला गया था किंतु पालकों ने इस पर फिर से जांच शुरू करने  की मांग  की है।

वही यह भी शिकायत  मिली कि आत्मानंद स्कूल से कुछ शिक्षक लंबे समय से गायब रहते हैं तथा एक दिन उपस्थित होकर हस्ताक्षर पंजी में  पूरे दिन का हस्ताक्षर कर देते हैं इस मामले की शिकायत विभाग के ही कुछ लोगों के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के पास किया गया था बताया यह भी जा रहा है कि कुछ शिक्षक हस्ताक्षर पंजी में अलग से कागज  चिपकाकर  हस्ताक्षर कर लेते हैं संस्था के इस रवैये से पूरे शिक्षकों की उपस्थिति नहीं होती है किंतु कागजों पर वे उपस्थित दिखाई देते है जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। सूत्रों ने बताया कि संस्था के द्वारा इसे अंदरूनी मामला एवं शिक्षकों की आपसी लड़ाई बता कर मामले को दफनाने की कोशिश की गई।

Post a Comment

0 Comments