Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: शा उ मा विद्यालय बेलौदी में 6 अगस्त को संकुल स्तरीय पालक मेगा बैठक का आयोजन किया गया ।

बालोद 

लोकेशन -बेलौदी

 06/08/24



शा उ मा विद्यालय बेलौदी में 6 अगस्त को संकुल स्तरीय पालक मेगा बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे संकुल केन्द्र बेलौदी के शास प्राथमिक एवम माध्यमिक शाला बबेलौदी चिचबोड भूसरेंगा सतमरा तथा सियनमरा एवम शास उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलौदी में अध्ययनरत कक्षा पहली से बारहवीं के छात्र छात्राओं के पालकों आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजा अर्चना एवम सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पशचात अतिथियों एवम पालकों का स्वागत किया गया । सर्वप्रथम शाला के प्रभारी प्राचार्य एवम संकुल प्रभारी रेणुका साहू तथा संकुल समन्वयक संदीप जोशी द्वारा कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य से उपस्थित पालकों को अवगत कराते हुए कहा कि शाला में बच्चों का नामांकन  उनका ठहराव तथा नियमित उपस्थिति तथा शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ साथ अध्यनरत सभी छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास होना जरूरी है तथा इसके लिए पालक बालक एवम शिक्षको में समन्वय एवम सहयोग होना आवश्यक है तभी हम उपरोक्त उद्देश्य को प्राप्त कर सकते हैं। उपरोक्त बैठक में पालकों के साथ बारह बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमे प्रथम बिंदु मेरा कोना पर गुलाब साहू बच्चा बे झिझक बोलेगा पर कैलाश कुमार साहू बच्चे ने आज क्या सीखा पर मनहरण लाल साहू परीक्षा पर चर्चा पर देवेन्द्र कुमार साहू पुस्तक वितरण पर  गजेन्द्र कुमार साहू बस्ता रहित शनिवार पर टिकेश्वर साहू विधार्थी के स्वास्थ एवम पोषण पर संदीप जोशी आय जाति एवम निवास प्रमाण पत्र पर नरेन्द्र कुमार साहू नेवता भोज पर भारती सिन्हा प्रतियोगी परीक्षा पर संदीप जोशी उल्लास योजना राकेश कुमार धुव्र मध्यन्न भोजन पर सहदेव राम महिपाल तथा SMC पर नीता साहू द्वारा उपस्थित पालकों को विस्तार पूर्वक चर्चा की गई साथ ही कार्यक्रम पश्चात उपस्थित अतिथियो तथा पालकों द्वारा शाला परिसर में मां के नाम एक पेड़ थीम पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर  पूर्व विधायक गुंडरदेही , कांति बाई सारथी सरपंच शेषनारायण साहू उपसरपंच श्यामलाल मंडावी मोहन लाल मंडावी होलेश्वर साहू उमेश साहू नोहर साहू विचित्र कुमार साहू केजू राम साहू संकुल शाला के सम्मानित पालकगण तथा शिक्षक गण उपस्थित थे 


रिपोर्टर 

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन ब्यूरो चीफ दीपक देवांगन बालोद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे