//दीक्षारंभ समारोह\\
महासमुन्द ब्यूरो रिपोर्ट
नवीन शासकीय महाविद्यालय कोमाखान में दीक्षारंभ समारोह मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति वीणा वाकडे (सरपंच) कोमाखान, विशिष्ट अतिथि शगुलजार खान (शाला प्रबंधक समिति,कोमाखान) राहुल श्रीवास, जनप्रतिनिधि कोमाखान, महाविद्यालय प्राचार्य बीएस ठाकुर ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एवम NEP समन्वयक डॉ. भूमिका शर्मा तथा महाविद्यालय के समस्त् अतिथि व्याख्यातागण उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के पूजा अर्चना से की गई। पूजा अर्चना के पश्चात स्वागत बेला में विशिष्ट अतिथियों द्वारा महाविद्यालय के नवप्रवेशित छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
इसके पश्चात महाविद्यालय प्राचार्य बीएस ठाकुर सर द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में उदबोधन स्वरूप जानकारी प्रदान की गई साथ ही NEP समन्वयक डॉ. भूमिका शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से नई शिक्षा नीति 2020 पर बच्चों एवम् अभिभावकों को विस्तार से जानकारी प्रदान दी। मुख्य अतिथि श्रीमति वीणा वाकडे,विशिष्ट अतिथि राहुल श्रीवास और गुलजार खान के द्वारा बच्चों को उत्साहवर्धन कर नई शिक्षा पद्धति एवं नैतिक शिक्षा के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन हरिश कुमार चौहान (अतिथि व्याख्याता) के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का समापन एवं आभार व्यक्त. डॉ. भूमिका शर्मा द्वारा किया गया.!
0 Comments