Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: ग्राम हिलचुर में ठेकेदार की मनमानी से जल जीवन मिशन योजना तोड़ रही दम,पाईप लाइन बिछाकर छोड़ा अधूरा*

*ग्राम हिलचुर में ठेकेदार की मनमानी से जल जीवन मिशन योजना तोड़ रही दम,पाईप लाइन बिछाकर छोड़ा अधूरा*




दुर्गूकोंदल।केंद्र सरकार के जल जीवन मिशन योजना ग्राम हिलचुर में दम तोड़ रही है। यहां कार्य एजेंसी मेसर्स आरएस इंटरप्राइजेस  लखनपुरी ने पाईप लाईन बिछाकर अधूरा छोड़ दिया है। ग्रामीणों को इस बात की खुशी थी, कि अब घर घर लोगों को पानी मिलेगी। लेकिन 24अप्रैल 2024को नल-जल योजना से पाईप लाईन विस्तार के लिए काम स्वीकृत हुई और दो वर्ष बाद भी काम अधूरा पड़ी है। जिससे ग्राम हिलचुर के ग्रामीण आक्रोशित हैं।                                ग्राम समिति हिलचुर उपाध्यक्ष अनिल उयके, ग्राम गायता सनऊ बोगा, ग्राम पटेल दसरूराम उयका ने बताया कि वर्ष 2022में जल जीवन मिशन योजना की स्वीकृति हुई। ठेकेदार हिलचुर आये‌। और पाईप लाईन बिछाने का कार्य शुरू किया। लेकिन दो वर्ष बीतने के बाद भी पाइप लाइन बिछाई कार्य पूर्ण नहीं हुई है। ठेकेदार गांव नहीं आ रहा है। इन्होंने बताया कि मेसर्स आरएस इंटरप्राइजेस लखनपुरी निर्माण एजेंसी है। गांव में सड़क किनारे पाईप बिछाई गई है। गांव के गलियों में पाईप लाईन विस्तार अधूरा पड़ा हुआ है। ठेकेदार को फोन से संपर्क करने पर फोन नहीं उठा रहे। पीएचई विभाग भानुप्रतापपुर की कार्यालय में शिकायत करने के बाद भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस कारण हम सभी ग्रामवासी परेशान हैं। ग्राम समिति उपाध्यक्ष अनिल उयके ने बताया कि हिलचुर में पानी की गंभीर समस्या है। बारिश में भी पेयजल संकट हो रही है। पर पीएचई विभाग और ठेकेदार की लापरवाही से जल जीवन मिशन योजना से पाईप लाईन विस्तार कार्य ठप है। इन्होंने जल्द पाईप लाईन विस्तार कर घर घर पेयजल सप्लाई करने की मांग किया है। कांग्रेस नेता और सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग अध्यक्ष उदय पुरामें ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना से पाईप लाईन विस्तार को अधूरा छोड़ अधिकारी और ठेकेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। सरकार की महत्वपूर्ण योजना दो साल से अधूरा छोड़ देना। बड़ी लापरवाही है। ठेकेदार और अधिकारियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए। और दूसरे ठेकेदार पाईप लाईन विस्तार एजेंसी दी जाये।

Post a Comment

0 Comments