Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: दुर्गूकोंदल के नवगांव नदी से अवैध रेत परिवहन जारी,खनिज विभाग मौन*

*दुर्गूकोंदल के नवगांव नदी से अवैध रेत परिवहन जारी,खनिज विभाग मौन*



दुर्गूकोंदल।छत्तीसगढ़ में अवैध रेत परिवहन का मामला नया नहीं है। कांग्रेस सरकार में भी रेत माफिया दुर्गूकोंदल में सक्रिय रहे। और वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में रेत माफिया सक्रिय हैं। बीते दो तीन दिनों से ग्राम नवागांव नदी से अवैध रूप रेत परिवहन कार्य शुरू हो गई है। रेत माफिया चैन माऊनटेन मशीन से लोडिंग कर रेत परिवहन कर रहे हैं। खनिज विभाग के गाईड लाईन अनुसार रेत परिवहन में लोडिंग हेतु चैन माउंनटेन मशीन का उपयोग वर्जित है। इसलिए कि नदी के छोटे छोटे जीव हैवी मशीन के चपेट में आकर नष्ट हो जाते हैं। चैन माउंनटेन मशीन से लोडिंग होने पर स्थानीय श्रमिकों को लोडिंग कार्य करने की रोजगार नहीं मिलती है। पर रेत माफिया खनिज विभाग की गाईड लाईन को दरकिनार कर रेत सप्लाई कर रहे हैं। खनिज विभाग, राजस्व विभाग अवैध रेत सप्लाई रोकने के अपने अधिकार होने के बाद भी कार्यालयों में हाथ धरे बैठी रहती है। जिला प्रशासन भी रेत की अवैध सप्लाई में मूकदर्शक बन बैठी रहती है।

Post a Comment

0 Comments